breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहाउ टू
Trending

डेस्कटॉप वर्जन के लिए आ गया नया Whatsapp,चंद सेकेंड्स में ऐसे करें इंस्टॉल

अब विंडोज के लिए व्हाट्सएप का बीटा वर्जन माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद है और यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते है।

Whatsapp-web-beta-for-Windows-available-to-download-how-to-install-it-on -desktop-अगर आप भी उन लोगों में से है जो अपना व्हाट्सएप(Whatsapp)अकाउंट मोबाइल के साथ-साथ डेस्कटॉप या पीसी(Desktop/PC) पर चलाते है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही खास है।

व्हाट्सएप वेब(whatsapp web)यूजर्स के लिए अब एप यूज करने का एक्सपीरियंस बिल्कुल नया जैसा होने जा रहा है।

कंपनी व्हाट्सएप का एकदम नया वर्जन विंडोज(Whatsapp-beta-for-Windows)यूजर्स के लिए लाई है।

अभी फिलहाल यह बीटा वर्जन है,लेकिन यूजर्स की सुविधा के लिए व्हाट्सएप बीटा माइक्रोसॉफ्ट स्टोर(Microsoft store)पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

Whatsapp web beta for Windows available to download-how to install it on desktop

Whatsapp-web-beta-for-Windows-available-to-download-how-to-install-it-on -desktop

WhatsApp पर कौन छिपकर देख रहा है आपको, ऐसे करें पता

विश्व भर के सर्वाधिक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशंस में से एक मेटा(पहले फेसबुक) के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप(whatsapp)बीते काफी लंबे समय से windows के लिए एक स्टैंडअलोन डेस्कटॉप एप पर काम कर रहा है और अब कंपनी ने आखिरकार इसे बीटा वर्जन में रिलीज कर दिया है।

जैसाकि आपको पहले भी बताया कि अब विंडोज के लिए व्हाट्सएप का बीटा वर्जन माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद है और यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते है।

डेस्कटॉप(desktop)के लिए लाएं गए व्हाट्सएप विंडोज(whatsapp for windows) वर्जन में नए-नए फीचर्स यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup

Whatsapp-web-beta-for-Windows-available-to-download-how-to-install-it-on -desktop

हालांकि macOS यूजर्स के लिए डेस्कटॉप का नया वर्जन फिलहाल उपलब्द नहीं है और कब तक आएगा, इसकी भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft)ने लिखा है कि WhatsApp बीटा प्राप्त करें और आप अपडेटेड फीचर्स को ट्राई करने व नए एप के बारे में अपनी प्रतिक्रिया साझा करने वाले पहले लोगों में से एक होंगे।

हमेशा की तरह आपकी निजी चैट्स या मैसेज और कॉल्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ सुरक्षित रहेंगे।

आपकी चैट्स को आपके सिवा कोई भी नहीं,यहां तक व्हाट्सएप भी नहीं पढ़ सकता,सुन सकता।”

How to: इस ट्रिक से हेटर्स नहीं देख सकेंगे आपकी WhatsApp Profile पिक्चर

Whatsapp-web-beta-for-Windows-available-to-download-how-to-install-it-on -desktop

व्हाट्सएप को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo के अनुसार, नए विंडोज एप(Windows app) में मल्टी-डिवाइस फीचर्स की जरूरत है, इसलिए काम करने के लिए आपके फोन को इंटरनेट से कनेक्ट रखने की जरूरत नहीं है।

प्लेटफॉर्म ने कहा है कि “यह नया एप बीटा वर्जन में है,लेकिन हमने इसका परीक्षण किया है और यह अविश्वसनीय रूप से स्टेबल है

क्योंकि यह मूल है और यह व्हाट्सएप डेस्कटॉप की तुलना में कम संसाधनों का उपयोग करता है, भले ही कुछ सुविधाएं अभी भी गायब हैं: फिर भी यह वर्तमान व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप(WhatsApp Desktop app)का एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट है। 

एप स्वंय यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म (UWP) पर आधारित है और एप के बंद होने पर भी नोटिफिकेशन काम करता है।

नए वर्जन में यूजर्स को मल्टी-डिवाइस(multi-device)फंक्शनैलिटी सपोर्ट के साथ नया राइटिंग पैड फीचर भी मिलता है और एप अभी भी बीटा में वर्जन में है,इसलिए काफी आकांक्षाएं है कि भविष्य में और भी कई नए फीचर्स(whatsapp new features)और सुविधाएं लागू की जाएंगी।

Whatsapp-web-beta-for-Windows-available-to-download-how-to-install-it-on -desktop

अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका

 

चलिए अब आपको बताते है व्हाट्सएप विंडोज वर्जन को डेस्कटॉप पर कैसे डाउनलोड करें:

how to download whatsapp windows on desktop

how to install Whatsapp Windows on desktop:

व्हाट्सएप डेस्कटॉप के नए बीटा वर्जन का ऑफिशियल लिंक: https://www.microsoft.com/en-us/p/whatsapp-beta-wbi/9nbdxk71nk08#activet…

-यहां गेट ऑप्शन पर टैप करें।

-एप को इंस्टॉल करने के बाद,आपको अपना WhatsAppअकाउंट QR Code का उपयोग करते हुए “लिंक्ड डिवाइसेज(Linked Devices)” से लिंक करना होगा।

-चैट्स सिंक(sync)होने लगेंगी और आप आखिरकार नए बीटा एप का उपयोग और परीक्षण कर सकते हैं।

whatsapp new update:अब हैंग नहीं होगा आपका फोन,WhatsApp लाया नया फीचर

ध्यान दें कि यह अभी भी एक बीटा एप है, इसलिए कुछ सुविधाएं (जैसे-आर्काइव चैट्स (archived chats),स्टेट्स अपडेट (status updates), स्टिकर(stickers)इसमें गायब हैं। उन्हें अगले अपडेट में जोड़ा जाएगा।

इसके अतिरिक्त, आप देख सकते हैं, एक नया फीडबैक बटन है, जिससे आप कल्पना कर सकते हैं कि व्हाट्सएप(Whatsapp)आपसे मूल्यांकन प्राप्त करने के लिए इच्छुक है।

आपको बता दें कि नया डेस्‍कटॉप वर्जन काफी फास्ट होने वाला है और इसे स्टार्ट होने में महज एक सेकंड का टाइम लगेगा।

इतना ही नहीं, इस नए वर्जन में आपको कई नए फीचर्स भी मिलेंगे जैसेकि-ड्रॉइंग फंक्‍शन,जिसकी हेल्प से एक डेडिकेटेड पैनल पर आप जो चाहे उसे ड्रॉ करके उसे इमेज के रूप में सेंड कर सकेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, बीटा वर्जन में मिसिंग स्‍टीकर्स फीचर को फाइनल वर्जन में जोड़ दिया जाएगा।

 

Whatsapp-web-beta-for-Windows-available-to-download-how-to-install-it-on -desktop

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button