खरीदना चाह रहे है नया स्मार्टफोन? Samsung का ये फाड़ू स्मार्टफोन,बन सकता है ऑप्शन
यह हाई एंड फीचर्स से लैस स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S21 FE जनवरी में ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है।
Samsung-Galaxy-S21-FE-to-be-launch-in-India-soon
नई दिल्ली:अगर आप काफी समय से एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो सैमसंग का नया गैलेक्सी S21 FE आपके लिए एक विकल्प हो सकता है,जोकि जल्द ही लॉन्च होने वाला(Samsung-Galaxy-S21-FE-to-be-launch-in-India-soon)है।
पहले CES 2022 में सैमसंग गैलेक्सी S21 FE को लॉन्च किए जाने का संकेत मिला था लेकिन अब प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हाई एंड फीचर्स से लैस स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S21 FE जनवरी में ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है।
हालांकि पहले अनुमान था कि यह डिवाइस Samsung के गैलेक्सी अनपैक्ड पार्ट 2 इवेंट में 20 अक्टूबर को पेश कर दिया जाएगा।
इसके बाद आई रिपोर्ट्स की मानें, तो ग्लोबल लेवल पर चिप की कमी के कारण फोन की शुरुआती सप्लाई लिमिटेड रहने की आशंका है।
हुर्रे आज iPhone 13 के साथ लॉन्च होंगे यह फाडू प्रोडक्ट, जानें सभी डिटेल्स
हालांकि सैमसंग(Samsung)ने इसके फीचर्स और उपलब्धता के बारे में फिलहाल चुप्पी साध रखी है, लेकिन हाल में ही Samsung Galaxy S21 FE की लीक फोटोज ने इसकी सीक्रेसी को लगभग बिल्कुल खत्म कर दिया है।
इस डिवाइस के रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स शीट पूरे इंटरनेट पर मौजूद है,जिससे इसकी कीमत का भी अंदाजा लग रहा है।
इसी कड़ी में यह भी पता लग गया है कि सैमसंग गैलेक्सी की यह नया स्मार्टफोन ग्लोबल लॉन्च डेट के साथ ही भारत में भी लॉन्च हो सकता(Samsung-Galaxy-S21-FE-to-be-launch-in-India-soon)है।
6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाला Samsung Galaxy M31sआ रहा है धूम मचाने
Samsung Galaxy S21 FE के संभावित कलर और डिजाइन
Samsung-Galaxy-S21-FE-to-be-launch-in-India-soon
लॉन्च डेट के साथ ही भारत के लिए Galaxy S21 FE के कलर वेरिएंट भी लीक(colour variants LEAK)हो गए हैं।
सैमसंग द्वारा यह स्मार्टफोन फोन को चार कलर्स – व्हाइट, ब्लैक, पिंक और ग्रीन में लॉन्च करने की उम्मीद है।
सामने आई फोटोज के आधार पर गैलेक्सी सीरीज के रेगुलर डिवाइस से अलग इस स्मार्टफोन के सभी रियर में एक समान कलर स्कीम होगी।
सैमसंग ने अभी तक Galaxy S21 FE के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया है।
इसलिए इसे आप एक चुटकी नमक की तरह ही लें।
वैसे गैलेक्सी S21 FE को गैलेक्सी S20 FE 5G का उत्तराधिकारी माना जा रहा है,जिसे भारत में 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
अपने पूर्ववर्ती से अलग, S21 FE में भारत में गैलेक्सी S21 के समान Exynos 2100 चिप की सुविधा होने की अफवाह है।
3,500एमएएच बैटरी के साथ Samsung गैलेक्सी एस9, गैलेक्सी एस9प्लस भारत में लांच
बैटरी कैपेसिटी और कैमराज को छोड़कर, इस स्मार्टफोन के बाकी कैमरा सिस्टम काफी हद तक गैलेक्सी S21 के समान होने की उम्मीद है।
गैलेक्सी S21 FE के तुरंत बाद, सैमसंग द्वारा दुनिया भर में गैलेक्सी S22 सीरीज के डिवाइसेज की शुरुआत होने की उम्मीद है।
उम्मीद है कि Galaxy S22 Ultra का कॉन्सेप्ट वर्ष 2020 के गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के समान है।
जानें चोरी-छिपे सबसे ज्यादा कौन देखता है आपका WhatsApp Profile
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE के स्पेसिफिकेन्स-(संभावित)
Samsung-Galaxy-S21-FE-to-be-launch-in-India-soon
अभी हाल में दिखी लाइव इमेज में सैमसंग गैलेक्सी S21 FE में देखा गया है कि यह फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक प्लास्टिक बिल्ड के साथ उपलब्ध हो सकता है।
Samsung-Galaxy-S21-FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट होने की संभावना है।
माना जा रहा है कि यह फोन 5G,Wi-Fi6 और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा और यह 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज से लैस हो सकता है।
उम्मीद है कि Samsung-Galaxy-S21-FE में 64एमपी ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है और फ्रंट पैनल पर 32एमपी का कैमरा मिल सकता है।
Samsung-Galaxy-S21-FE-to-be-launch-in-India-soon