breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

iPhone 16 सिर्फ 27,000 रुपये में खरीदा, जानें कैसे ?

जी हां, आईफोन 16 का 256 जीबी वेरिएंट(iPhone 16 256GB) एक शख्स को महज 27,000 रुपये फेस्टिव सीजन सेल में खरीद लिया है,जबकि इस डिवाइस की ओरिजनल कीमत तकरीबन 90,000 रुपये है।

iPhone 16 buy at Rs 27000-with huge discount-इन दिनों देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है और इसी को देखते हुए तमाम ई-कॉमर्स साइट्स(E-Commerce)एक से बढ़कर एक भारी डिस्काउंट(Huge Discount) के साथ ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन सेल चला रही है।

ऐसे में लाखों रूपये की कीमता वाला iPhone 16 आपको महज 27,000 रुपये की कीमत में मिल(iPhone 16 buy at Rs 27000-with huge discount)जाए तो फिर कहना ही क्या।

ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा सच में एक शख्स के साथ हो गया है।

जी हां, आईफोन 16 का 256 जीबी वेरिएंट(iPhone 16 256GB) एक शख्स को महज 27,000 रुपये फेस्टिव सीजन सेल में खरीद लिया है,जबकि इस डिवाइस की ओरिजनल कीमत तकरीबन 90,000 रुपये है।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर आईफोन 16 को इतने सस्ते में कैसे खरीदा इस शख्स ने। तो चलिए बताते है।

 

 

 

iPhone 16 पर भारी डिस्काउंट

आपको बता दें कि अभी हाल ही में एपल ने अपने लेटेस्ट डिवाइस आईफोन 16 (iPhone 16) की सीरीज एकसाथ लॉन्च की है और इसके बेस मॉडल अर्थात आईफोन 16 को भारी डिस्काउंट के साथ फेस्टिव सीजन सेल में खरीदने के ऑफर्स ई-कॉमर्स Amazon, Flipkart सरीखी साइटें ग्राहकों को दे (iPhone 16 buy at Rs 27000-with huge discount)रही है।

इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक शख्स ने दावा किया कि उसने लगबग 90,000 रुपये वाले iPhone 16 को सिर्फ 27,000 रुपये में खरीद लिया है।

इतना ही नहीं, अपने दावे को सही साबित करने के लिए उसने स्क्रीनशॉट के साथ अपनी खरीद की कीमत को भी साझा किया।

अब हम आपको बताते है कि आखिर यह चमत्कार कैसे हुआ कि लाखों की कीमत वाला आईफोन 16 इस शख्स को महज 27,000 रुपये(iPhone 16 buy at Rs 27000-with huge discount)में मिल गया।

असल में, सोशल मीडिया साइट रेड्डिट (Reddit) पर एक यूज़र ने इस बात की जानकारी दी है। उसने बताया है कि आईफोन 16 का 256GB वाला वेरिएंट उनसे डिस्काउंट ऑफर्स के साथ सिर्फ 27,000 रुपये में खरीद लिया,

जबकि भारतीय मार्केट में इस वक्त इस फोन मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है। यूज़र्स ने अपने इस दावे का साबित करने के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसने उनसे दिखाया कि उसे इतना डिस्काउंट कैसे मिला है।

 

दिनभर कौन-कितनी बार देखता है आपका WhatsApp प्रोफाइल, इस ट्रिक से करें पता

आईफोन 16 पर कैसे बचे 62,930 रुपये ?

यूज़र का दावा है कि उसने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) कार्ड से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स के जरिए इतना बड़ा डिस्काउंट पाया है।

हमने अपने इस आर्टिकल में भी इस यूज़र के द्वारा शेयर किया गया स्क्रीनशॉट अटैच किया है। यूज़र ने इस फोन को खरीदने के लिए HDFC Infinia Credit Card का उपयोग किया।

इस कार्ड के जरिए उसे iPhone 16 256GB मॉडल को खरीदने के लिए सिर्फ 26,970 रुपये की पेमेंट करनी पड़ी।

जबकि बाकी के 62,930 रुपये की पेमेंट यूज़र के इस क्रेडिट कार्ड में मौजूद रिवॉर्ड पॉइंट्स के जरिए हो गया।

इस स्क्रीनशॉट में भी देखा जा रहा है कि 62,930 रुपये की पेमेंट एचडीएफसी बैंक कार्ड के रिवॉर्ड्स पॉइंट्स(Reward Points)के जरिए की गई है।

 

 

 

 

जानें क्या होते हैं रिवॉर्ड पॉइंट्स?

आपको बता दें कि बहुत सारे बैंक या अन्य फाइनेंस कंपनियां अपने-अपने क्रेडिट कार्ड को हर बार यूज़ करने के बदले अपने यूज़र को कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स देती है।

इन पॉइंट्स को बचाकर रखने के बाद यूज़र्स इसका इस्तेमाल किसी खरीदारी के दौरान डिस्काउंट पाने के लिए कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए यूज़र्स को अपने क्रेडिट कार्ड बिल का नियमित भुगतान और उपयोग करना आवश्यक होता है।

whatsapp-tricks-कमाल के है ये WhatsApp Features,सेकेंड्स में करते है काम,जानें कैसे?

 

 

 

(iPhone 16 buy at Rs 27000-with huge discount)

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button