saste laptops-affordable laptops options
वर्क फ्रॉम होम(Work from home) का चलन वैसे तो विदेशों में ज्यादा ही था लेकिन कोरोनाकाल में भारत में भी अब वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज का चलन बढ़ गया है।
बच्चे हो या बढ़े कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सभी को आज ऑनलाइन काम के लिए लैपटॉप (Laptop) की सख्त जरुरत है।
जहां ऑफिस जाने वाले लोग लैपटॉप पर ही वर्क फ्रॉम होम कर रहे है तो वहीं अब स्कूली बच्चों को भी ऑनलाइन क्लासेज पर घंटों समय बिताना पड़ता है।
यही कारण है कि जबसे कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन (Lockdown) लगा तभी से स्मार्टफोन और लैपटॉप की ब्रिकी ने भी जोर पकड़ लिया।
मध्यम वर्ग के लिए दमदार स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस वाले महंगे लैपटॉप खरीदना गरीबी में आटा गीला करने के बराबर है।
तो ऐसे में जरुरी है कि आपको उन लैपटॉप के बारे में बता हो जो न केवल कीमत में सस्ते हो बल्कि उनकी परफॉर्मेंस में भी दम हो।
हम आज आपकी इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए उन लैपटॉप्स के बारे में बता रहे है जो न केवल बजट दाम में आपको मार्केट में मिल जाएंगे बल्कि परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से आपको बेहद सस्ते ही नजर (saste laptops-affordable laptops options)आएंगे।
बजट कीमेत और दमदार परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है ये लैपटॉप्स। चलिए बताते है दाम में कम और परफॉर्मेंस में दमदार लैपटॉप के ऑप्शन:
saste laptops-affordable laptops options:
Dell Vostro 3468: इस लैपटॉप की कीमत Amazon पर 28,990 रुपये है। इसके अलावा Flipkart पर इसे 22,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Dell Vostro 3468 में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366X768 है। साथ ही 2.4 गीगाहर्ट्ज क्लाॉक स्पीड के साथ इंटेल कोर आई3 7100यू 7 जनेरेशन प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 1 टीबी की साटा स्टोरेज दी गई है। साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में इंटेल एचडी प्रोसेसर दिया गया है।
Lenovo IdeaPad S145: इस लैपटॉप की कीमत Tata CLiQ पर 30,933 रुपये है। वहीं, Amazon पर 36,490 रुपये है। Lenovo IdeaPad S145 में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920X1080 है। साथ ही 2.3 गीगाहर्ट्ज क्लाॉक स्पीड के साथ 7 जनेरेशन कोर इंटेल आई3-7020यू प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1 टीबी की एचडीडी दी गई है।
साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में इंटीग्रेटेड जीएफएक्स दिया गया है।
saste laptops-affordable laptops options
Lenovo IdeaPad 330S: इस लैपटॉप की कीमत Tata CLiQ पर 32,500 रुपये है। वहीं, Amazon पर 39,490 रुपये है। इसके अलावा Flipkart पर इसे 24,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Lenovo IdeaPad 330S में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920X1080 है। साथ ही 3.4 गीगाहर्ट्ज क्लाॉक स्पीड के साथ इंटेल कोर आई3 8130यू प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 1 टीबी की एचडीडी दी गई है। साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में इंटीग्रेटेड प्रोसेसर है।
Acer Aspire E5-575G: इस लैपटॉप की कीमत Amazon पर 35,999 रुपये है। इसके अलावा Flipkart पर इसे 43,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Acer Aspire E5-575G में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366X768 है। साथ ही 2 गीगाहर्ट्ज क्लाॉक स्पीड के साथ इंटेल कोर आई3 6006यू 6 जनेरेशन प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 1 टीबी की साटा स्टोरेज दी गई है। साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में Nvidia GeForce 940एमएक्स प्रोसेसर दिया गया है।
saste laptops-affordable laptops options
HP Chromebook 14: इस लैपटॉप की कीमत Flipkart पर 22,990 रुपये है। वहीं, Amazon पर 26,950 रुपये है। HP Chromebook 14 में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366X768 है। साथ ही 2.4 गीगाहर्ट्ज क्लाॉक स्पीड के साथ इंटेल सेलेरॉन एन3350 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में इंटेल एचडी ग्राफिक्स 500 दिया गया है।
(इनपुट एजेंसी से भी)
saste laptops-affordable laptops options