आज से आपके फोन में बंद हो जाएगा Whatsapp,जानें वजह
जिन स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप नहीं चलेगा,कहीं उनमें आपका फोन भी तो नहीं? यह जानने के लिए आपको लिस्ट चेक करनी पड़ेगी कि आखिर किन स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप काम करना बंद करने वाला है।
Whatsapp-stop-working-from-1st-November-in-these-phones
नई दिल्ली:1नवंबर से बहुत कुछ बदल रहा है। न सिर्फ नया महीना बल्कि आपके Whatsapp का काम करना भी।
आज हर कोई WhatsAppपर है। बात दोस्तों-रिश्तेदारों से कनेक्ट रहने की हो या फिर बिजनेस और ऑफिस के जरुरी कामों को निपटाने की,हर जरुरत व्हाट्सएप पर पूरी हो जाती है।
लाइफ का अभिन्न अंग बन चुका WhatsApp अचानक आपके फोन पर काम करना बंद कर दें,तो आप परेशान हो ही जाएंगे।
यह कोई स्टोरी नहीं बल्कि सच है।आज 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।
चूंकि WhatsApp कुछ स्मार्टफोन्स पर से अपना सपोर्ट वापस लेने जा रहा है।
इसलिए 1 नवंबर से इन पुराने फोन्स पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर(Whatsapp-stop-working-from-1st-November-in-these-phones)देगा।
OMG! भारत में बंद हो सकता है WhatsApp! यह सरकारी गाइडलाइन बन रही वजह
दरअसल,WhatsApp हर वर्ष पुराने या ओल्ड स्मार्टफोन्स(whatsapp stop working old smartphones)पर से अपना सपोर्ट वापस ले लेता है,
नतीजा इन पुराने स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।
WhatsApp पर Payment के लिए अब देना होगा ID प्रूफ! जानें और क्या बदलेगा
जिन स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप नहीं चलेगा,कहीं उनमें आपका फोन भी तो नहीं?
यह जानने के लिए आपको लिस्ट चेक करनी पड़ेगी कि आखिर किन स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप काम करना बंद करने वाला है।
Whatsapp-stop-working-from-1st-November-in-these-phones
दरअसल,कंपनी ने 40 से ज्यादा स्मार्टफोन्स की लिस्ट को रिलीज किया है। इन फोन्स में अब व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।
एक क्लिक पर Whatsapp Business features से कमाएं लाखों,यूं बनाएं अकाउंट
तो चलिए बताते है कि जिन स्मार्टफोन्स में व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा,उनमें कौन-कौन से शामिल है
Whatsapp-stop-working-from-1st-November-in-these-phones
WhatsApp इन फोन्स को सपोर्ट नहीं करेगा
एक नवंबर से व्हाट्सएप android और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ ओल्ड स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एंड्रॉयड 4.0.4 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर एक नवंबर से WhatsApp काम नहीं(Whatsapp-stop-working-from-1st-November-in-these-phones) करेगा।
इतना ही नहीं, यह iOS 9 पर चलने वाले iphones पर भी अपना सपोर्ट बंद कर रहा है।
1 नवंबर से WhatsApp जिन स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा,उनमें- सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट(Samsung Galaxy Trend Lite), सैमसंग Galaxy Trend II, Samsung Galaxy SII, Samsung Galaxy S3 mini, Samsung Galaxy Xcover 2, Samsung Galaxy Core और Samsung Galaxy Ace 2 शामिल है।
मात्र WhatsApp ही नहीं,Zomato-ola-bigbasket सहित ये एप्स भी करते है आपका डाटा कलेक्ट!
इन स्मार्टफोन्स में भी बंद हो जाएगा WhatsApp
Whatsapp-stop-working-from-1st-November-in-these-phones:
1 नवंबर से जिन स्मार्टफोन्स में WhatsApp काम करना बंद कर देगा उनमें LG Lucid 2, Optimus F7, Optimus F5, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5, Optimus L5 II, Optimus L5 Dual, Optimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6, Enact , Optimus L4 II Dual, Optimus F3, Optimus L4 II, Optimus L2 II, Optimus भी शामिल हैं।
इसके अलावा इन फोन्स में भी बंद हो जाएगा व्हाट्सएप का सपोर्ट
Whatsapp-stop-working-from-1st-November-in-these-phones:
एक नवंबर से व्हाट्सएप का सपोर्ट इन स्मार्टफोन्स में भी बंद हो जाएगा- Sony Xperia Miro, Sony Xperia Neo L, Xperia Arc S, Huawei Ascend G740, Ascend Mate, Ascend D Quad XL, Ascend D1 Quad XL, Ascend P1 S, Ascend D2. ZTE Grand S Flex, ZTE V956, Grand X Quad V987 और Grand Memo.
Whatsapp-stop-working-from-1st-November-in-these-phones