लो अब चीन में LinkedIn पर भी लगेगा ब्रेक, Google-Facebook आदि पहले से ही है बैन
माइक्रोसॉफ्ट ने चीन में LinkedIn को बंद करने का ऐलान किया है.
linkedin will be close soon in china
नयी दिल्ली (समयधारा): चीन में लगभग सभी विदेशी सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म बंद हैl
ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह चीन में अपनी सोशल नेटवर्किंक ऐप लिंक्डइन (LinkedIn) के लोकल वर्जन को बंद करने जा रही है।
लिंक्डइन अमेरिका से संचालित होने वाला आखिरी प्रमुख सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म है, जो अभी भी चीन में चल रहा है।
जानें Whatsapp पर आपसे बात न करने वाले भी कितनी बार देखते है आपका DP
जानें Whatsapp पर आपसे बात न करने वाले भी कितनी बार देखते है आपका DP
लिंक्डइन को 2014 में चीन में लॉन्च किया गया था। हालांकि इसे काफी लिमिटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था।
दूसरे शब्दों में कहें तो चीन के लिए खासतौर से एक नया वर्जन बनाकर लॉन्च किया गया था।
ताकि चीन में विदेशी कंपनियों के लिए इंटरनेट के जो कड़े नियम बनाए गए हैं, उनका वो पालन कर सके।
linkedin will be close soon in china
बढ़ानी है फर्टिलिटी? तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे,भूल जाएंगे वियाग्रा
बढ़ानी है फर्टिलिटी? तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे,भूल जाएंगे वियाग्रा
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह “चीन में कामकाज को लेकर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और कड़े नियमों के अनुपालन की शर्तों” के चलते लिंक्डइन को बंद कर रही है।
हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी कहा कि वह इसकी जगह चीन में जॉब सर्च की एक वेबसाइट लॉन्च करेगी,
जिसमें लिंक्डइन का सोशल नेटवर्क वाला फीचर नहीं होगा। बता दें कि चीन में फेसबुक से स्नैपचैट तक लगभग सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन हैं।
पत्नी नहाती नहीं, इसलिए पति ने मांगा तलाक,जानें क्या कहा कोर्ट ने
पत्नी नहाती नहीं, इसलिए पति ने मांगा तलाक,जानें क्या कहा कोर्ट ने
यहां तक कि चीन ने अपने यहां गूगल सर्च को भी बैन कर रखा है। इनकी जगह चीन अपना खुद का एक सोशल मीडिया संसार विकसित किया हुआ है।
linkedin will be close soon in china
चीन में वॉट्सऐप की जगह wechat, फेसबुक-ट्विटर की जगह Sina Weibo, गूगल की जगह Baidu Tieba,
मेसेंजर की जगह Tencent QQ और यूट्यूब की जगह Youku Toudo और Tencent Video जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है।
सौंफ और दूध के फायदे कर देंगे आपको हैरान,पीकर आएंगी शरीर में नई जान
सौंफ और दूध के फायदे कर देंगे आपको हैरान,पीकर आएंगी शरीर में नई जान