लो अब रोहित शर्मा का ट्विटर अकाउंट भी हुआ हैक..?
Rohit शर्मा के ऐसे-ऐसे ट्वीटस की पढ़ कर सब हो गए हैरान... सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
rohit sharma ka twitter account khatre mein
नयी दिल्ली (समयधारा) : आये दिन ट्विटर पर कई सेलेब्रेटी(Celebrity) के अकाउंट हैक होने की खबर मिलती रहती है l
अब इस कड़ी में एक और नया नाम जुड़ गया है और वह भारतीय टीम के वर्तनाम कप्तान रोहित शर्मा का..?
क्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है?
हुआ यूँ की श्रीलंका के खिलाफ चार मार्च से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के ट्विटर अकाउंट से कुछ ऐसे ट्वीट हुए,
जिससे फैंस को ये लगा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है।
Mahashivratri 2022: आज इसअत्यंत शुभ मुहर्त में करें महाशिवरात्रि की पूजा,होगा सफल हर काम दूजा
रोहित शर्मा के ट्विटर अकाउंट से कई अजीबोगरीब ट्वीट किए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।
सुपरस्टार बल्लेबाज ने मंगलवार सुबह 11 बजे अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि उन्हें सिक्के उछालना पसंद हैं,
खासकर जब वो उनके पेट पर आकर गिरें। इस ट्वीट ने उनके कई फैंस को अजीब लगा,
Happy Maha shivratri 2022:आज महाशिवरात्रि पर प्रियजनों को भेजें ये Mahadev के status,quotes
लेकिन कुछ अन्य ट्वीट्स से यह स्पष्ट हो गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान का ट्विटर अकाउंट संभवतः हैक कर लिया गया है।
रोहित शर्मा ने ट्वीट किया कि मधुमक्खी बढ़िया वैक्सिंग बैग का काम करतीं हैं।
इसके बाद रोहित शर्मा ने दोपहर में एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि क्रिकेट बॉल खाने लायक होती हैं,
सही है ना? शर्मा के एक के बाद यह ट्वीट देखकर हर कोई हैरान रह गया।
फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। वहीं, कुछ फैंस ने यह भी लिखा कि रोहित शर्मा आज अलग ही मूड में हैं।
जबकि कुछ ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि विराट कोहली को चिढ़ाने के लिए इस तरह के ट्वीट किए जा रहे हैं।
देखिए मजेदार मीम्स
फिलहाल, रोहित शर्मा श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पंजाब के मोहाली में हैं।
खबर लिखे जाने तक कप्तान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में 9 गेंदों पर केवल 5 रन बनाने के बाद शर्मा आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।
भारतीय कप्तान 43 गेंदों का सामना करते हुए पूरे सीरीज में तीन पारियों के दौरान सिर्फ 50 रन बनाने में सफल रहे।
इस बीच, मोहाली में टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू हो गई है, जहां भारत श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।
यह पहली बार है जब रोहित शर्मा टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे।