breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंसोशल मीडियाहेल्थ
Trending

सच या झूठ का जंजाल..!! पेरासिटामोल(PARACETAMOL) दवाई है खतरनाक..?

क्या आप भी पेरासिटामोल(PARACETAMOL) दवाई खाते है...? इसका इस्तेमाल करते है जानियें इस दवाई की सभी जानकारी

True or false – Paracetamol medicine is dangerous 
नई दिल्ली, (समयधारा) : कभी-कभी कुछ दवाइयों की प्रसिद्धि भी ख़राब होती हैl 

सोशल मीडिया ने आज इतनी तरक्की कर ली है की एक खबर चंद मिनटों में लाखों-करोड़ो तक फ़ैल जाती है l

उसकी विश्वनीयता पर सवाल उठाने वाला कोई भी नहीं l आज कल एक और पूराना वायरल मेसेज हमारे पास आया है l

इस मेसेज में दावां किया गया है की पेरासिटामोल P 500 (PARACETAMOL P-500) दवाई आपके लिए खतरनाक है

इस मेसेज में यह भी दावां किया गया है यह दवाई एक ख़ास तरह के virus के साथ आती है l

इस वायरस से आपके शरीर पर अनगिनत दाग हो जाते है और आपकी जान को ख़तरा भी होता है l

इस बात की पृष्ठी के लिए इस मेसेज के साथ उन्होंने कुछ फोटो भी लगायें है l साथ में इस दवाई के फोटो भी है l

True or false – Paracetamol medicine is dangerous 

अब सब से बड़ा सवाल यह है की  इस मेसेज में कितनी सच्चाई है ..?

क्या सच में इस दवाई के खाने से आप के जीवन को ख़तरा है …? 

क्या यह दवाई वाकई खतरनाक है …? 

चलिए हम आपको इस दवाई की सच्चाई के बारे में बताते है की क्या यह दवाई वाकई आपके जीवन के लिए खतरा है …? 

सबसे पहले हम इस मेसेज के तह में जाते है l यह मेसेज करिब-करीब एक से दों साल पूराना है और इस मेसेज का दावां बिल्कुल गलत है..!

जी हां यह मेसेज कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है l

इस मेसेज की सच्चाई ‘बंगलोरे मिरर’ ने अपने 4 फरवरी 2017 में झूठा साबित कर दिया है l तो आप डॉक्टर के परामर्श से यह दवाई ले सकते है l

समयधारा आपको सोशल मीडिया में वायरल ख़बरों के सच और झूठ के बारे में समय-समय पर बताते रहेंगे l   

True or false – Paracetamol medicine is dangerous 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button