breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेश की अन्य ताजा खबरेंसोशल मीडिया
Trending

‘X’ की सर्विस फिर ठप्प; बड़ा साइबर अटैक-रिस्टोर होने पर एलन मस्क का एलान

हर दिन ठप हो रहा 'X' मस्क का जवाब-'हम पर हर दिन हो रहे हैं हमले '

नई दिल्ली:X outrage massive cyber attack says Elon Musk:दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर) बीते दिनों में कई बार ठप्प हुआ,जिसके कारण टेक्निकल वर्ल्ड में भूचाल आ गया और सब कुछ थम सा गया।

लोग परेशान होते रहे कि आखिर एक्स (पूर्व में Twitter) को हुआ क्या है।

एक्स यूजर्स पूरा दिन घंटो-ंघंटो परेशान रहे। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि उनकी डिवाइस में परेशानी है या फिर एक्स ही सच में ठप्प(X Outrage)हो गया है। 

सोमवार और मंगलवार को भी एक्स कई घंटे ठप्प रहा।

इसकी सेवाएं जारी होने पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने एक पोस्ट शेयर करके खुद सफाई दी और कहा कि सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़ा साइबर अटैक हुआ(X outrage massive cyber attack says Elon Musk)है।

Elon Musk reaction on X outrage
एलन मस्क का एक्स ठप्प होने पर बयान,

मस्क ने कहा कि हम पर हर दिन हमले हो रहे हैं। इसके पीछे किसी बड़े संगठन का हाथ हो सकता है।

एलन मस्क(Elon Musk)का दावा है कि किसी भी देश का भी इसके पीछे हाथ हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हम इस समस्या को ट्रेस करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हालांकि यूजर्स को काफी परेशानी होने के बाद मस्क ने ये स्टेटमेंट जारी किया(X outrage massive cyber attack says Elon Musk)है।

एक्स की सर्विस वापस रिस्टोर(X restore)होने पर यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर कर और मीम्स बनाकर अपनी परेशानी साझा की।

खुद एलन मस्क ने भी स्टेटमेंट जारी करके सफाई दी कि सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर रोजाना बड़े साइबर अटैक(#CyberAttack) हो रहे है और उनकी टीम दिन-रात इसका सामना कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक्स को इस्तेमाल करने के लिए कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स न कोई ट्वीट देख पा रहे थे और न ही शेयर या पोस्ट कर पा रहे  थे।

 twitter video download-tips- ट्विटर से अपने फेवरेट वीडियो को कैसे करें डाउनलोड

कई लोगों को लॉगइन में समस्या आ रही हैं। तो किसी को पोस्ट शेयर या फिर पोस्ट को ओपन करने में दिक्कत आ रही हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. लेकिन मस्क ने इसकी खुद से ही पुष्टि कर दी है।

डाउटेक्टर पर रिपोर्ट की गई समस्याओं में पहली स्पाइक सोमवार 10 मार्च को सुबह 10 बजे (ET) में हुआ, जिसमें यूएस और यूके दोनों में एक्स यूजर्स ऐप या वेबसाइट को एक्सेस करने मे आ रही परेशानी को लेकर आक्रोशित थे।

एक्स पर जब पहला आउरेज हुआ तो उसे जल्दी ठीक कर लिया गया था लेकिन फिर एक्स एक दिन में तीन बार डाउन हो गया।

 

X outrage massive cyber attack says Elon Musk
एलन मस्क का एक्स ठप्प होने पर बयान

 

एक दिन मे 4 बार ठप्प हुई X की सर्विस 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सर्विस ठप्प होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन टेक जाइंट एक्स  का एक दिन में कई घंटो तक चार बार रह-रहकर ठप्प(X down) हो जाना,सच में असाधारण एरर रही।

जिसके कारण विश्वभर के यूजर्स हैरान और परेशान रहे।

एक्स दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच 4 बार डाउन हो चुका है।

हाल ही में, X की सेवा बाधित होने का भारत पर खास असर देखा गया है। हालांकि, इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं आई है कि X को अन्य देशों में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा या नहीं।

 

Twitter Direct Message के लिए अब चुकाने होंगे पैसे, DM के लिए भी लिमिट तय

एक्स यानि ट्विटर पर Outrage की समस्या नई नहीं 

आपको बता दें कि आउटरेज की समस्या नई नहीं है. यानी यह पहली बार नहीं है जब X को आउटेज का सामना करना पड़ा है.

इससे पहले भी पिछले साल कई बार प्‍लैटफॉर्म डाउन हुआ था, जिससे कई यूजर्स को परेशानी हुई थी और कुछ यूजर्स ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का रुख करने पर विचार किया था.

X के अलावा, फेसबुक(Facebook)और इंस्टाग्राम (Instagram)जैसे प्‍लैटफॉर्म पर भी समय-समय पर आउटेज की घटनाएं देखने को मिली हैं।

 

Elon Musk सभी यूजर्स को फ्री में देंगे Twitter का यह विशेष फीचर,ट्विट करना होगा और आसान

 

 

X outrage massive cyber attack says Elon Musk

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button