breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया
Trending

WhatsApp के जरिए आपका बैंक अकाउंट हो सकता है साफ, कैसे बचे..? जानियें

अगर आप चाहते हैं आप WhatsApp के जरिए हैकर्स का निशाना न बनें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा

your bank account can be hacked through whatsapp know how to protect 

नईं दिल्ली (समयधारा): कहते है टेक्नोलॉजी आपको एक कदम आगे ले जाती है l 

व्हाट्सएप(WhatsApp) भी हमें एक कदम आगे ही ले जा रही है l 

पर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब सिर्फ मैसेज करने तक ही सीमित नहीं रह गया है l

यूजर्स अपनी लोकेशन बताने से लेकर पेमेंट तक इसके जरिए कर सकते हैं l

WhatsApp update-जल्द ही WhatsApp पर वीडियो की क्वालिटी सेट कर सकेंगे आप

लेकिन जितने इसके फायदे है उतना कभी-कभी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है l

नजर हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत व्हाट्सएप पर आपको सहनी पड़ सकती है l 

इसके इतने पॉपुलर होने के साथ ही हैकर्स की भी इस पर नजर रहती है l

अब इस ऐप के जरिए ऑनलाइन बैंक फ्रॉड हो सकता हैl साथ ही हैकर्स ई-वॉलेट अकाउंट और यूपीआई को भी हैक कर सकते हैंl

अगर आप चाहते हैं आप WhatsApp के जरिए हैकर्स का निशाना न बनें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा l

your bank account can be hacked through whatsapp know how to protect 

हमें हैकर्स के निशाने पर आने से बचना होगा l अगर कोई अनजान पर्सन आपसे कॉन्टैक्ट करे तो उसको रिप्लाई ना करेंl

इसके अलावा अगर कोई अनजान आपको कोई लिंक शेयर करे तो उसको ओपन न करेंl

कभी भी किसी से अपनी बैंक डिटेल शेयर ना करेंl अगर कोई डेबिट कार्ड,

क्रेडिट कार्ड का पिन और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड मांगे तो उसे कभी शेयर ना करेंl

अगर किसी नए नंबर से कोई मीडिया फाइल आए है तो उसे कभी डाउनलोड ना करेंl

हो सकता है उस फाइल में कोई वायरस हो जिससे आपका अकाउंट हैक हो सकता हैl

अपने फोन में ऑटो डाउनलोड डिसेबल करेंl WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर डेटा और स्टोरेज यूसेज में जाकर सेटिंग्स चेंज कर लेंl

your bank account can be hacked through whatsapp know how to protect 

इससे कोई भी फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगीl

कोई भी छोटा-बड़ा कैश ट्रांजेक्शन वो चाहे बैंक अकाउंट से किया हो या ईवॉलेट उसके लिए फोन में जो OTP आता है उसे किसी के साथ शेयर ना करेंl

अगर आपका फोन खो जाये तो सबसे पहले WhatsApp डीएक्टिवेट करेंl

इसके लिये आप support@whatsapplcom ईमेल कर सकते हैं या,

किसी दूसरे फोन से WhatsApp में लॉगिन करके फिर WhatsApp डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते हैंl

फोन बदलने पर पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर फोन का सारा डेटा डिलीट कर दें,

और उसे फैक्ट्री वर्जन पर रीसेट कर दें ताकि आपकी जानकारी सेफ रहेl

अनजान या पब्लिक वाई-फाई यूज करने से बचें इससे हैकिंग के चांस बढ़ जाते हैंl

कई बार हैकर्स वाई-फाई से आपके फोन को हैक ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैंl

तो इन आसान पर बेहद ही महत्वपूर्ण बातों की जानकारी और सावधानी बरतने से आप अपने बैंक अकाउंट को हैक होने से रोक सकते है l 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button