breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व

BreakingNews-Iran के राष्ट्रपति को ले जा रहा हेलीकाप्टर क्रेश

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के साथ वित्त मंत्री भी सवार थे l इस हादसे में  यानी हेलीकॉप्टर के साथ क्या हुआ, न ही उस पर कौन सवार था, इस पर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गयी है l 

Breaking News Helicopter carrying Iran’s President Raisi crashed 

ईरान/नयी दिल्ली (समयधारा) : अभी अभी ईरानी मीडिया से आई ख़बरों के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति को ले जा रहा विमान क्रेश हो गया हैl

राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर की हार्ड लैंडिंग की खबर है l यह हादसा ईरान के जोल्फा में हुआ है l 

राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी पूर्वी अजबैजान के गवर्नर सहित इस विमान में उनके साथ ईरान के वित्त मंत्री भी मौजूद थे l कोहरे की वजह से ऑपरेशन में दिक्कत आ रही हैl

अभी तक उनके हेलीकाप्टर की और से संपर्क नहीं हो पा रहा है l ईरानी मीडिया तेहरान टाइम्स के हवाले से यह खबर आई है l 

इस हादसे में  यानी हेलीकॉप्टर के साथ क्या हुआ, न ही उस पर कौन सवार था, इस पर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गयी है l 

रायसी (Raisi) ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे।

’63 वर्षीय रायसी एक कट्टरपंथी हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शिष्य के रूप में देखा जाता है

और कुछ विश्लेषकों ने सुझाव दिया है कि वह 85 वर्षीय नेता की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।’

आगे की सभी ख़बरों के लिए पढ़ते रहे…. 

 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button