breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

LAC विवाद : चीन ने 43 सैनिकों के मारे जाने से किया साफ़ इंकार

गलवान (Galwan) घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के हिंसात्मक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे और चीन की तरफ से 43 लोगों के मारे जाने की खबर थी।

china-denies-news-of-43-chinese-soldiers-killed-in-galvan-clash

नई दिल्ली (समयधारा) : देश में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी तरफ LAC पर भारत और चीन आमने-सामने है l

अभी कुछ दिन पहले ही  गलवान (Galwan) घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के हिंसात्मक झड़प हुई थी,

जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे और चीन की तरफ से 43 लोगों के मारे जाने की खबर थी।

सैनिकों की इस मौत की खबर को चीन ने इनकार कर दिया है। चीन का कहना है कि यह झूठी खबर है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन (Zhao Lijian) चीन भारत कूटनीतिक और मिलिट्री स्तर के जरिए सीमा विवाद को हल करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 17 जून को चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में कहा था कि,

यह चीनी सेना की पूर्व नियोजित कार्रवाई थी और इसका द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा।

china-denies-news-of-43-chinese-soldiers-killed-in-galvan-clash

सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की दो बार मीटिंग हो चुकी है।

कल सोमवार को दूसरी मीटिंग हुई थी, जिसमें भारत ने चीन से साफ शब्दों में कह दिया कि वो 5 मई से पहले जिस जगह पर था,

उस जगह पर वापस लौटे।  इससे पहले 6 जून को भी कोर कमांडर की बातचीत इसी जगह हुई थी,

जिसमें गलवान घाटी से दोनों सेनाओं के पीछे हटने पर सहमति बनी थी।
सूत्रों के मुताबिक सोमवार की इस मीटिंग के दौरान दोनों तरफ सेनाएं बड़ी संख्या में तैनात थीं।

 

चीन के बाद अमेरिका ने भी दिया भारत को बड़ा झटका, H1-H1B वीजा पर लगाई रोक

 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button