breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending
LAC विवाद : चीन ने 43 सैनिकों के मारे जाने से किया साफ़ इंकार
गलवान (Galwan) घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के हिंसात्मक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे और चीन की तरफ से 43 लोगों के मारे जाने की खबर थी।
china-denies-news-of-43-chinese-soldiers-killed-in-galvan-clash
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी तरफ LAC पर भारत और चीन आमने-सामने है l
अभी कुछ दिन पहले ही गलवान (Galwan) घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के हिंसात्मक झड़प हुई थी,
जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे और चीन की तरफ से 43 लोगों के मारे जाने की खबर थी।
सैनिकों की इस मौत की खबर को चीन ने इनकार कर दिया है। चीन का कहना है कि यह झूठी खबर है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन (Zhao Lijian) चीन भारत कूटनीतिक और मिलिट्री स्तर के जरिए सीमा विवाद को हल करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 17 जून को चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में कहा था कि,
यह चीनी सेना की पूर्व नियोजित कार्रवाई थी और इसका द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा।
china-denies-news-of-43-chinese-soldiers-killed-in-galvan-clash
सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की दो बार मीटिंग हो चुकी है।
कल सोमवार को दूसरी मीटिंग हुई थी, जिसमें भारत ने चीन से साफ शब्दों में कह दिया कि वो 5 मई से पहले जिस जगह पर था,
उस जगह पर वापस लौटे। इससे पहले 6 जून को भी कोर कमांडर की बातचीत इसी जगह हुई थी,
जिसमें गलवान घाटी से दोनों सेनाओं के पीछे हटने पर सहमति बनी थी।
सूत्रों के मुताबिक सोमवार की इस मीटिंग के दौरान दोनों तरफ सेनाएं बड़ी संख्या में तैनात थीं।
चीन के बाद अमेरिका ने भी दिया भारत को बड़ा झटका, H1-H1B वीजा पर लगाई रोक