breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

कोरोना का कहर : जर्मनी के स्टेट फाइनेंस मिनिस्टर ने की खुदकुशी, कोरोना महामारी को लेकर थे "बेहद चिंतित"

Covid-19 से अमेरिका में हो सकती है 1 लाख लोगों की मौत, हेल्थ ऑफिसर की चेतावनी

corona-update-germany-state-finance-minister-suicide-due-to-critical-Corona-virus economic-fall-out.

नई दिल्ली, (समयधारा) Corona Updates : कोरोना वायरस विश्व में आतंक मचा रहा है l

अमेरिका, इटली, स्पेन सहित विश्व के 199 देशों में कोरोना वायरस ने अपने पाँव पसार लिए है l

करीब-करीब 6,50,000 से ज्यादा लोग विश्व भर में इसकी चपेट में आ गए है l भारत में भी करीब-करीब 1100 लोग इसके चपेट में आ गए है l 

वही आज एक दिल दहलाने वाली खबर आई l समाचार एजेंसीज से मिली जानकारी के अनुसार 

जर्मनी के स्टेट फाइनेंस मिनिस्टर थॉमस शेफर (Thomas Schafer) का शव एक रेलवे ट्रैक पर मिला।

फ्रैंकफर्ट से मेंज के बीच होचेम (Hochheim) नाम का शहर है जहां हाई स्पीड रेलवे लाइन पर शेफर का शव मिला है।

जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर अल्ज़ेमिन (Frankfurter Allgemeine) के मुताबिक,

शेफर के शव के पास से एक नोट बरामद हुआ है। इस नोट के मुताबिक शेफर ने आत्महत्या की है।

corona-update-germany-state-finance-minister-suicide-due-to-critical-Corona-virus economic-fall-out.

अखबार ने नोट के हवाले से लिखा है कि वह कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर “बेहद चिंतित” थे।

54 साल के शेफर जर्मनी के हेस (Hesse) राज्य के फाइनेंस मिनिस्टर थे।

पिछले कुछ दिनों से शेफर लगातार लोगों से मिल रहे थे और उन्हें कोरोनावायरस क्राइसिस के खिलाफ सरकारी मदद के बारे में बता रहे थे।

रेलवे लाइन पर शेफर के शव की सूचना सबसे पहले कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दी।

हालांकि शव इतनी क्षत-विक्षत हालत में था कि उसे देखकर यह पता नहीं चल पा रहा था कि वह शेफर थे।

हालांकि बाद में जांच में यह साफ हो गया कि वह शेफर थे और उन्होंने आत्महत्या की है।

इस मामले में पुलिस ने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

corona-update-germany-state-finance-minister-suicide-due-to-critical-Corona-virus economic-fall-out.

शेफर, जर्मनी का चांसलर एंजेला मर्केलके सेंटर-राइट क्रिश्चियन डेमेक्रेट्स (CDU) के सदस्य थे।

वह पिछले दो दशक से हेस की  राजनीति में सक्रिय थे। वह पिछले दो साल से राज्य के फाइनेंस मिनिस्टर थे।

जर्मनी का फाइनेंशियल कैपिटल फ्रैंकफर्ट के इसी हेस राज्य में आता है। यह राज्य का सबसे बड़ा शहर है।

माना जा रहा था कि शेफर हेस के मिनिस्टर प्रेसिडेंट वोल्कर बॉफियर (Volkar Bouffier) अगर 2023 का चुनाव नहीं लड़ते तो शेफर उनकी जगह ले सकते हैं।

बॉफियर ने कहा कि बेहद दुखद समाचार है। वह Covid-19 की वजह से बहुत तनाव में थे।

उन्होंने कहा, “शेफर की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि वह लोगों की उम्मीदों को पूरा कर पाएंगे या नहीं, खासतौर पर फाइनेंशियल सपोर्ट।

उनके लिए इससे निकलने का कोई रास्ता नहीं था। वह बहुत निराश थे और इस वजह से वह हमें छोड़कर चले गए। इससे हमें बहुत बड़ा झटका लगा है।”

corona-update-germany-state-finance-minister-suicide-due-to-critical-Corona-virus economic-fall-out.
Corona Update : इटली में मौत की ‘रासलीला’ 10 हजार लाशों का बना कोरोना ‘किला’
Corona Jokes : कृपा करके लट्ठ मारने वाले वीडियो, सोशल मीडिया पर न डाले..? 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button