कोरोना बड़ी खबर : विश्वभर में मौत का आकड़ा 20000 के पार, भारत में अब तक 12 मौत
Corona Breaking : भारत में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी, कई और राज्यों-जिलों में कोरोना ने पाँव पसारे
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
नई दिल्ली, (समयधारा) कोरोना बड़ी खबर : भारत में corona वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 625 के पार पहुँच चुकी है l
विश्वभर में कोरोना वायरस की चपेट में 4.50 लाख से भी ज्यादा लोग आ चूके है l
वही मौतों का आकड़ा 20,000 को भी पार कर गया है l यूरोप के हालात काफी ख़राब है l
भारत में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पायें गए है l यहाँ 128 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गये है l
वही केरला में भी कोरोना के मामले में किसी से कम नहीं है l वहां भी कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे है l
इससे पहले,
तेलंगाना,बिहार, महाराष्ट्र आदि बड़े शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है l
देश में कोरोना के केश बढ़ते ही जा रहे है l कई लोग इस भयानक महामारी के भयावहता को समझ ही नहीं पा रहे हैl
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
इससे पहले, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गयी है l मरने वालों का आकड़ा भी 11 तक पहुँच गया है l
प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन का असर सभी और नजर आ रहा है l
जरुरी सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है l तो दूसरी तरफ लोग जरुरी सामान ले तो रहे है पर सावधानी भी पूरी तरह अपना रहे है l
कोरोना का डर लोगों के चेहरों पर और शहरों में देखा जा सकता है l
आज बुधवार को कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गयी है l वही मरने वालों का 11 तक पहुँच चुका है l
प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक बुलाई l मोदी की कैबिनेट बैठक में दूर-दूर बैठें सभी मंत्री l
मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की और हिदायत दी की जनता की परेशानियों का ख्याल रखें सभी मंत्री l
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
हर जरुरी सामान की आपूर्ति का ध्यान रखें l
महाराष्ट्र में करीब 116 तो केरल में भी आकड़ा 100 के पार, विश्व भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19000 पहुँच गयी है l
गुजरात में भी मरीजों की संक्ख्या 38 तक पहुँच गयी है l अमेरिका में भी कोरोना का आंतक बढ़ता जा रहा है l
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
इससे पहले,कल,
पीड़ितों की संख्या 500 के पार, महाराष्ट्र-केरल में कोरोना की बड़ी मार l
देश में कुल 10 लोगों की गयी जान जा चुकीं है l शाहीन बाग़ में प्रदर्शन ख़त्म l
कोरोना का हवाला दे जबरन खाली कराया गया शाहीन बाग़ l 100वें दिन धरना ख़त्म किया पुलिस ने l
9 लोगों को हिरासत में लिया गया l वही राहत पैकेज की आस से बाजारों में थोड़ी रिकवरी नजर आई l
अब तक 503 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से 40 विदेशी हैं।
35 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
दिल्ली में लॉकडाउन के बीच जाफराबाद में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब सात बजे से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर शाहीन बाग का धरना खत्म करवा दिया था।
उस समय पुलिस को विरोध प्रदर्शन का सामना नहीं करना पड़ा था।
हालांकि करीब दो घंटे बाद फिर प्रदर्शनस्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और धरना जारी रखने पर अड़ गए l
शाहीनबाग में मंगलवार सुबह धरना खत्म करवाने के बाद प्रदर्शनस्थल पर लोगों की भीड़ फिर जमा हो गई।
पुलिस को इस भीड़ को समझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
दिल्ली पुलिस ने भीड़ में मौजूद लोगों को बताया कि वे अपना प्रदर्शन बाद में जारी रख सकते हैं,
लेकिन फिलहाल कोरोना महामारी को देखते हुए वह जिद न करें। हालांकि भीड़ में कुछ लोग फिर धरने पर अड़े हुए हैं।
पुलिस लगातार गलियों में जमा इस भीड़ को समझाने की कोशिश कर रही है।
इससे पहले कल,
विश्व ही नहीं बल्कि भारत में भी कोरोना ने अपना कोहराम मचाना शुरू कर दिया है l
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
पिछले 3 से चार दिनों में हालात बद से बदतर होते जा रहे है l देश में अभी तक कोरोना के 467 पॉजिटिव केस आ चुकें है l
9 लोगों ने कोरोना की वजह से जान भी गवां दी है l कुल 35 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके है l
कोरोना वायरस का असर महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान में कई ज्यादा है l
महाराष्ट्र में अभी तक 97 कोरोना के मामले आ चुके है l
देश के 23 राज्यों में कोरोना के 469 मरीज है, जानियें पूरी लिस्ट
- महाराष्ट्र : पहले 97 अब 116
- दिल्ली : 28
- केरल : 60
- हरियाणा : पहले 12 अब28
- राजस्थान : 26
- पंजाब : पहले 21 अब 29
- हिमाचल प्रदेश : 6
- बिहार : पहले 2 अब 3
- उत्तराखंड : 3
- पांडेचेरी : 1
- मध्यप्रदेश :पहले 6 अब 9
- छतीसगढ़ : 1
- गुजरात : पहेल 29 अब 38
- चंडीगढ़ : पहले 6 अब 7
- ओडिशा : 2
- पश्चिम बंगाल : 7
- कर्नाटक : 33
- आंध्र प्रदेश : 7 9
- तेलंगाना : 22
- उत्तर प्रदेश : 30
- लद्दाख : पहले 1 – अब 13
- तमिलनाडु : पहले 7 अभी 18
- जम्मू कश्निर : पहले 4 अभी 7
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
दुनिया में मीडिया ने कोरोना को लेकर जारूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं मीडिया के उन लोगों को सलाम करता हूं जो ग्राउंड रिपोर्टिंग और न्यजरूम से रिपोर्ट कर रहे हैं। चैनलों के द्वारा ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा को देखखर खुशी हो रही है l
The media world has played a great role in spreading awareness on subjects related to COVID-19. I salute all those media persons who have been reporting from the ground as well as in the newsroom. Happy to see channels facilitating 'work from home arrangements' for their teams.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2020
ज्यादा सावधानी, थोड़ी भी लापरवाही नहीं। मीडिया से आग्रह करता हूं कि घबराहट बढ़ाने वाली कोरोना को लेकर चल रही अफवाहों को काउंटर करें। अपने संस्थानों में भी मीडिया के लोग बरतें सावधानी
मैं मीडिया के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग के महत्व के बारे में जानकारी देते रहेंl
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
One thing I specially requested all media houses to do is to keep reiterating the importance of social distancing and being indoors.
I urge them to keep stating- #StayHome.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2020
कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा। 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं। अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी ऐप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं l
Will be interacting with the citizens of Varanasi via video conferencing on the 25th at 5 PM. Join the interaction directly via the NaMo App. Do also share your ideas and suggestions for it. #IndiaFightsCorona https://t.co/Q1F43UjeBs
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2020
कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है।
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
धारा 144 को लागू कराने के लिए दिल्ली के पड़ोसी राज्यों की सीमाएं पुलिस को पूरी तरह से बंद करनी होंगी। जरूरी सामानों और सेवाओं को जारी रखना होगा। जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए दिल्ली के संस्थाओं को जिला पुलिस हेडक्वॉर्टर से कर्फ्यू पास लेना होगाः मनदीप रंधावा, पीआरओ, दिल्ली पुलिस
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने कल दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन के आदेश दिए।
नेपाल नें 24 मार्च सुबह 6 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया। देश में अब तक कुल 2 कोरोना के मामले ही सामने आए हैं।
कोरोना बड़ी खबर : दिल्ली सहित देश के 10 से ज्यादा राज्य लॉकडाउन,कोरोना के कुल 396 मामलें
इससे पहले,
दिल्ली सहित देश के 10 से ज्यादा राज्य कोरोना लॉकडाउन
कोरोना वायरस के कारण देश के दिल्ली,पंजाब,उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मुंबई, सहित करीब-करीब 75 से ज्यादा जिलें लॉक डाउन l
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
मुंबई की लोकल बंद l दिल्ली में आज सुबह 6 बजे से लॉकडाउन शुरू l कई राज्यों में 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगाl
देश में कोरोना के अब तक कुल 396 मामले सामने आये है l मरने वालों की संख्या 7 हो गयी है l
आगे लॉक डाउन स्थिति की समीक्षा को देखकर किया जाएगा l मेट्रो-मेल-एक्सप्रेस-यात्री ट्रेन सभी बंद l
सभी बसें बंद l देश के 80 शहरों में लॉक डाउन l पिछले दो दिनों में कोरोना के 160 मामले l
1 मार्च से विदेश से आये सभी लोग सेल्फ क्वारंटीन में रहेंगे l
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली भी लॉकडाउन हो गया है l
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया l 23 मार्च सुबह 6 बजे से यह लॉकडाउन होगा l
इस दौरान राशन की दुकाने खुली रहेगी l सभी धार्मिक स्थल कल से बंद होंगे l निर्माण काम कल से बंद होंगे l दिल्ली के बॉर्डर कल से सील होंगे l
टेलिकॉम, राशन, अस्पताल, बिजलीघर चालू रहेंगे l रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी और टेक अवे सेवा शुरू रहेगी l
एक जगह 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे पर रोक l अगर किसी ने इन सब चीजों का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई होगी l
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
इससे पहले,
राजस्थान,पंजाब,उत्तराखंड,बंगाल लॉकडाउन l मरने वालों की संख्या 7 हुई l
कुल 100 से ज्यादा जिलों में लॉक डाउन l दिल्ली के 7 जिलों में लॉक डाउन l उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में लॉकडाउन l
31 मार्च तक रेल और मेट्रो सेवा बंद l वही जनता कर्फ्यू के दौरान जीन लोगों ने भी कर्फ्यू में सहयोग दिया है l
कोरोना वायरस की लड़ाई में सहयोग दिया है उन सभी को घर से शाम 5 बजे तालियाँ, घंटी, थाली बजाकर धन्यवाद दिया l
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
या यूँ कहे की देशवासियों ने एक ही सुर में शुक्रिया कहा l पीएम मोदी ने देशवासियों को धन्यवाद किया और कहा
कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया।
देशवासियों का बहुत-बहुत आभार..ये धन्यवाद का नाद है,
लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ,
इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world
यह 5 बजे का 5 मिनट सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है l (#5baje5minute)
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश की जनता ने भी कमर कस ली है। पूरे देश में सन्नाटा का आलम है।
हर कोई जनता कर्फ्यू का सहयोग दे रहा है। स्थानीय स्तर पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल न के बराबर है।
जहां हमेशा चहल कदमी रहती थी। आज वो जगह वीरान नजर आ रही है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई की सड़कों में जनता कर्फ्यू का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है।
मुंबई के दादर रेलवे स्टेश में सन्नाटा पसरा हुआ है। केवल उन्हीं लोगों का जाने की अनुमति है, जो जरूरी कामों से जुड़े हुए हैं।
दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से बंद है। कोलकाता में भी हर तरफ सन्नाटा पसरा है। जनता कर्फ्यू का यहां व्यापक असर दिख रहा है।
केरल के त्रिवेंद्रम सेंट्रल में जनता कर्फ्यू का असर दिखा और यहां सड़कों पर कोई नजर नहीं आ रहा है।
कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए राजस्थान (Rajasthan) की सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) का फैसला किया है।
corona-virus-updates india-629-cases 20thousand-death-in-world