Lahore Blast : पाक का दावा-भारत का हाथ, हिन्दुस्तान ने सिरे से किया ख़ारिज
भारत ने इसे पड़ोसी देश का आधारहीन दुष्प्रचार बताया तथा इस्लामाबाद को उसकी धरती से फैलने वाले आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय एवं पुष्टि करने योग्य कार्रवाई करने की नसीहत दी
Lahore blast : india rubbishes pakistan claim of involvement in bombing near hafiz saeed home
New Delhi (समयधारा)Lahore Blast : पिछले दिनों Mumbai आतंकी हमले का मुख्य दोषी/षडयंत्रकारी हाफिज सईद के घर के पास बम विस्फोट हुआ l
अब पाकिस्तान ने दावा किया की इस विस्फोट के पीछे भारत का हाथ था l जिसे भारत ने गुरुवार को सिरे से खारिज कर दिया।
भारत ने इसे पड़ोसी देश का आधारहीन दुष्प्रचार बताया तथा इस्लामाबाद को उसकी धरती से फैलने वाले
आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय एवं पुष्टि करने योग्य कार्रवाई करने की नसीहत दी।
पति-पत्नी जोक्स : Wife – आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं….
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि
पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ आधारहीन दुष्प्रचार में शामिल होना कोई नई बात नहीं है।
Lahore blast : india rubbishes pakistan claim of involvement in bombing near hafiz saeed home
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपना घर को दुरूस्त करने का प्रयास करना चाहिए तथा,
उसकी धरती से उपजने वाले आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय एवं पुष्टि करने योग्य कदम उठाना चाहिए,
जहां ऐसे तत्वों को पनाहगाह मिलती हैं । प्यारभरी शायरी : खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब, अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती
प्रवक्ता ने कहा कि जब आतंकवाद की बात आती है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की विश्वसनीयता के बारे में बखूबी जानता है।
बागची ने कहा कि यह बात उस समय भी स्पष्ट हो जाती है जब उसका (पाकिस्तान) नेतृत्व ओसामा बिन लादेन को शहीद बताता है।
बागची से पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के उस बयान के बारे में भी पूछा गया था
जिसमें उन्होंने भारत पर अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के विरुद्ध हाइब्रिड युद्ध में शामिल होने और आतंकवाद का समर्थन करने का बुधवार को आरोप लगाया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ ने रविवार को आरोप लगाया था कि
लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास बम विस्फोट में भारत का हाथ है।
सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता और प्रतिबंधित जमात उद दावा का प्रमुख है।
युसुफ ने कहा था कि फारेंसिक विश्लेषण, इलेक्ट्रानिक उपकरणों के जरिए हमने इसके मुख्य साजिशकर्ता की पहचान कर ली है,
और हमें यह बताने में कोई संदेह नहीं है कि मुख्य साजिशकर्ता रॉ से संबंधित है।
Lahore blast : india rubbishes pakistan claim of involvement in bombing near hafiz saeed home
गौरतलब है कि लाहौर के जौहर क्षेत्र में 23 जून को बोर्ड आफ रेवन्यू हाउसिंग सोसाइटी में सईद के घर के बाहर
शक्तिशाली कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हो गए थे।