breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

10 साल के लिए जेल में गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड ‘हाफिज सईद’

पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने हाफिज सईद के साथी और JuD के अन्य आतंकी जफर इकबाल और याहया मुजाहिद को भी 10 साल 6 महीने जेल की सजा सुनाई है

mumbai-attack mastermind hafiz-saeed sentenced-to-10-years-jail-in-pakistan

पाकिस्तान (समयधारा) :  हाफिज सईद जितना पाकिस्तान में मशहूर है उतना ही विश्वविख्यात विश्वभर में भी है l

यह आतंकवादी अब पाकिस्तान में क़ानूनी शिंकजे में फंस गया है l 

2018 में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित व  मुंबई आतंकी हमले (Mumbai terrorist attack) के मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा (Jamat-ud-Dawa- JuD) के सरगना आतंकी

हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने टेरर फंडिंग के 2 मामले में 10 साल 6 महीने की सजा सुनाई है।

पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने हाफिज सईद के साथी और JuD के अन्य आतंकी जफर इकबाल और याहया मुजाहिद को भी 10 साल 6 महीने जेल की सजा सुनाई है।

वहीं, हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की को 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

mumbai-attack mastermind hafiz-saeed sentenced-to-10-years-jail-in-pakistan

आपको बता दें कि हाफिज सईद इस समय लाहौर के कोट लखपत जेल (Kot Lakhpat jail) में बंद है।

अदालत ने हाफिज सईद को सजा सुनाने के साथ उसकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश भी दिया है और 1.1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाफिज सईद पर टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन पर अवैध कब्जे के 41 मामले दर्ज हैं,

जिनमें 24 मामलों में फैसला हो चुका है और 17 मामलों की सुनवाई अभी पाकिस्तान के एंटी टेरर कोर्ट में चल रही है।

आपको बता दें कि इनमें से चार मामलों में इस साल आतंकी हाफिज सईद को सजा सुनाई गई है।

वह इस समय टेरर फंडिंग के एक मामले में लाहौर जेल में 11साल की सजा काट रहा है।

इसी साल फरवरी में कोर्ट ने उसे 11 साल जेल की सजा सुनाई थी।

mumbai-attack mastermind hafiz-saeed sentenced-to-10-years-jail-in-pakistan

अमेरिका के यूएस डिपार्टमेंट ऑर ट्रेजरी (US Department of the Treasury ) ने आतंकी संगठन

जमात-ऊद-दावा (Jamat-ud-Dawa- JuD) के सरगना हाफिज सईद को दिसंबर 2018 में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था।

उस पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। हाफिज सईद को पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था।

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button