breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व

Trump : मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र, भारत के साथ मिलकर Covid-19 का टीका बना रहे हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि इस साल के अंत तक, या उससे कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाजार में उपलब्ध हो सकता है।

trump-says modi-my-verygood-friend making-covid-19-vaccine-together-with-india

नई दिल्ली (समयधारा) :  कोरोना का कहर विश्व भर में जारी है l

यूरोप एशिया सहित अमेरिका में इसका असर ज्यादा है, इसका इलाज अभी तक विश्व भर में नहीं आया है l

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिल कर Covid-19 का टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं।

उन्होंने भारतीय-अमेरिकी को महान वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता बताया l 

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ ही समय पहले भारत से लौटा हूं और हम भारत के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। अमेरिका में भारतीय बहुत बड़ी संख्या में हैं,

और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनमे से कई लोग टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं। बेहतरीन वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता।’’

Trump : मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र, भारत के साथ मिलकर Covid-19 का टीका बना रहे हैं
Trump : मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र, भारत के साथ मिलकर Covid-19 का टीका बना रहे हैं

ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताया। इस बीच, समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार,

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि इस साल के अंत तक,

या उससे कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाजार में उपलब्ध हो सकता है।

ट्रंप की ओर से वायरस के मामलों के लिए प्रशासन में नियुक्त किए गए एक पूर्व दवा कार्यकारी मोनसेप स्लोई ने कहा कि

मारा प्रयास वर्ष 2020 के अंत तक टीका तैयार करने का है। 

trump-says modi-my-verygood-friend making-covid-19-vaccine-together-with-india

रोज गार्डन के एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि वह राज्यों को आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के साथ ही इसे आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।

दूसरी तरफ भारत में कोरोना का हाल बेहाल है l15 मई को कोरोना के कुल 3970 नए केस दर्ज किये गए l

trump-says modi-my-verygood-friend making-covid-19-vaccine-together-with-india

15 मई को 103 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,752 हो गयी है l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,940 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 53,035 हैl 
पिछले 24 घंटे में 22,33 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  30,153 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 52705 की वृद्धि हुई है l 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button