कोरोना से 1 करोड़ अमेरिकियों की नौकरी जाने पर ट्रंप का कड़ा फैसला
कोरोना वायरस से लड़ने और अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों को बचाने के लिए अस्थाई रूप से इमिग्रेशन (immigration) को निलंबित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश (executive order) पर हस्ताक्षर करुंगा : ट्रंप
Trump tough decision on 10 million Americans lost their jobs From corona
नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना महामारी के कारण अमेरिका में हाहाकार मचा हुआ है l
कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार से पूरी दुनिया तो जूझ ही रही है। अमेरिका, यूरोप,एशिया में शामिल भारत समेत कई देश इस महामारी से त्रस्त हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने और अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों को बचाने के लिए अस्थाई रूप से इमिग्रेशन (immigration) को निलंबित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश (executive order) पर हस्ताक्षर करुंगा। उन्होंने कहा कि इस ऑर्डर से अमेरिका में बाहरी लोगों के बसने पर रोक लगा देगा।
ट्रंप ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। ट्रम्प के कार्यकारी आदेश का ब्यौरा फिलहाल सामने नहीं आया है।
उन्होंने यह नहीं बताया कि वह इस आदेश पर कब हस्ताक्षर करेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले की कुछ डेमोक्रेट (Democrats) लोगों ने कड़ी आलोचना की है।
ट्रंप ने कहा है कि वो अमेरिकी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई कर रहे थे।
Trump tough decision on 10 million Americans lost their jobs From corona
कोरोना वायरस की वजह से अमेरिकी बड़े संकट का सामना कर रहा है। अमेरिका में 1 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं।
साथ ही लोग बेरोजगारों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए अप्लाई कर चुके हैं। इसके अलावा अमेरिकी बिजनेस पर भी बड़ा संकट आया है,
यही कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप ये फैसला लेने पर मजबूर हुए। इसी साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव भी होना है।
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के अनुसार अमेरिका में 7,86,638 केस मामले सामने आ चुके हैं।
जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 42,094 लोगों की मौत हो चुकी है।
(इनपुट एजेंसी से)
Trump tough decision on 10 million Americans lost their jobs From corona