breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजविभिन्न खबरेंविश्वहेल्थ

जानें WHO ने विश्व को किसलिए किया खबरदार… न रुकें तो अंजाम होगा खतरनाक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि सभी देशों को अपने यहां कोरोना के संकट के काल के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों को मंजूरी देने से बचना चाहिए।

who-warns-the-world no-country-should-give-permission for religious-events

नई दिल्ली (समयधारा) : Corona ने विश्व में हाहाकार मचा रखा है l

भारत सहित विश्व में कोरोना के कुल 92,37,691 तक मामले सामने आये है l

भारत व देश की राजधानी दिल्ली सहित कोरोना ने कोहराम मचा रखा है l

ऐसे में  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि सभी देशों को अपने यहां कोरोना के संकट के काल के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों को मंजूरी देने से बचना चाहिए।

 

ऐसा देखा गया है कि जिन देशों ने पहले कोरोना पर मात दे दी थी

और बाद में लॉकडाउन हटाकर जनजीवन सामान्य कर दिया वहां पर फिर से कोरोना संक्रमण की लहर लौट आई है।

WHO ने कहा है कि कोरोना वायरस का सफलतापूर्ण तरीके से सामना करने वाले,

अनेक देशों में धार्मिक एवं सार्वजनिक आयोजनों को परमिशन देने से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

who-warns-the-world no-country-should-give-permission for religious-events

कई स्थानों पर खुले आम तो कई स्थानों पर नाइट क्लब या बंद स्थान पर ये कार्यक्रम संपन्न होने की बात विश्व स्वास्थ्य  संगठन ने कही है।
कोरोना रोकने में सफल हुए दक्षिण कोरिया में कोरोना की दूसरी लहर वापस आई है।
WHO ने दक्षिण कोरिया का उल्लेख करते हुए कहा कि अनेक देशों ने कोरोना संक्रमण को रोकने में सफलता पाई थी
परंतु लोगों के वापस संपर्क में आने से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होती दिखाई दे रही है।
ट्रंप ने WHO और चीन को दुनियाभर में कोरोना से हुई मौतों का जिम्मेदार ठहराया।
ट्रंप ने WHO और चीन को दुनियाभर में कोरोना से हुई मौतों का जिम्मेदार ठहराया।

कोरोना वायरस को जहां मौका मिलेगा वो अपना प्रसार करेगा इसलिए WHO ने सभी देशों से आवाहन किया है कि,

वे अपने यहां कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी संभव उपाय  करते रहें।

लोकसत्ता में छपी खबर के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 425282 के ऊपर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में देख में 14821 नये मरीज पाये गये हैं। पिछले 24 घंटों में 445 व्यक्ति कोरोना के वजह के काल का ग्रास बन गये।

इसकी वजह से कुल मृतकों की संख्या 13699 हो गई है।

वहीं अब तक 237195 मरीज ठीक हुए हैं और पिछले 24 घंटों में 9440 लोगों को उपचार के बाद घर भेजा गया है।

देश में कोरोना रोगियों के ठीक होने का प्रमाण 55.77 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

इस समय देश में करीब 174387 मरीजों पर उपचार चल रहा है।

who-warns-the-world no-country-should-give-permission for religious-events

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button