world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-6663304-death-toll-392802
नई दिल्ली (समयधारा) : विश्व में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है l
कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में है l अमेरिका में कुल COVID 19 के केस 19,59,009 हो गए है l
वही मरने वालों का आंकड़ा 1,11,374 को पार कर गया है l
गौरतलब है की विश्व में कोरोना का संक्रमण कई देशों में खतरनाक होता जा रहा है l
पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कोरोना के मामले में पीछे नहीं है l वहां भी कोरोना के करीब 94,000 मामलें सामने आ चुके है l
world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-6663304-death-toll-392802
उसने कोरोना के मामलें में चाइना को भी पीछे छोड़ दिया है l
बात करें विश्व में कोरोना के कुल मामलें 6663304 हो गए है, मरने वालों का आंकड़ा भी 3,92,802 हो चुका है l
world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-6663304-death-toll-392802
अमेरिका :19,59,009 – 1,11,374 मौतें
ब्राज़ील : 6,76,494 – 36,044 मौतें
रूस : 4,67,673 – 5,859 मौतें
इंग्लैंड : 2,84,868 – 40,465 मौतें
इंडिया :2,46,628 – 6,929 मौतें
स्पेन : 2,41,310- 27,135 मौतें
इटली : 2,34,801 – 33,846 मौतें
पेरू : 1,91,758 – 5,301 मौतें
जर्मनी : 1,85,696 – 8,769 मौतें
ईरान : 1,71,789 – 8,281मौतें
इन सब के बीच आगे के 10 और देशों में भी कोरोना का कम ख़तरा नहीं है l इन देशो में भी कोरोना तेजी से अपने पाँव फैला रहा है l
टर्की 1,69,218 – 4,669 मौतें
फ़्रांस : 1,53,634 – 29,142 मौतें
चिली : 1,27,745 – 1,541 मौतें
मेक्सिको : 1,13,619 – 13,511 मौतें
पाकिस्तान : 98,943 – 2,002 मौतें
सऊदी अरब – 98,869 – 676 मौतें
कनाडा : – 95,057 – 7,773 मौतें
चाइना : 83,036 – 4,634 मौतें
क़तर (Qatar) : 68,790 – 54 मौतें
बांग्लादेश : 65,769 – 888 मौतें
world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-6663304-death-toll-392802
बात करें भारत की तो
देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2,46,429 हो गई है l
इस तरह से भारत ने कोरोना संक्रमण के मामले में इटली के बाद स्पेन (Spain) को भी पीछे छोड़ दिया है l
भारत दुनिया का 5वां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश बन गया है l स्पेन में अब तक 2,41,310 पॉजिटिव केस मिले हैं l
अमेरिका अभी भी 19,58,647 कोरोना केस के साथ दुनिया में नंबर एक स्थान पर बना हुआ है l अमेरिका में 1,11,367 लोगों की मौत हो चुकी है l
अमेरिका के बाद ब्राजील 6,73,807 फिर रूस 4,58,689 उसके बाद इंग्लैंड 2,84,868 और फिर भारत 2,45,962 है l
खबर लिखे जाने तक विश्व के टॉप 5 कोरोना संक्रमित देश इस प्रकार है l
- अमेरिका 19,58,647
- ब्राजील 6,73,807
- रूस 4,58,689
- इंग्लैंड 2,84,868
- इंडिया 2,46,429
बात करें भारत की तो भारत में कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दियें है l रोज करीब-करीब 10000 नए मामलें सामने आ रहे हैl
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हो या राजधानी दिल्ली या फिर तमिलनाडु-गुजरात सभी जगह कोरोना ने अपना तांडव मचा रखा है l
इस वजह से भारत में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l
बंगाल में रिकॉर्ड केस दर्ज हुए है l वही दिल्ली और मुंबई में रोज हालात बुरे होते जा रहे है l
यूरोप के कई देशों ने कोरोना पर काबू करना शुरू कर दिया है l एक समय कोरोना का सबसे ज्यादा असर यूरोप में ही देखा जा रहा था l
टॉप 5 देशों में यूरोप के ही देश शामिल थे l वही अब भारत ने टॉप5 CLUB में एंट्री कर ली है l