BreakingNews CoronaAntibody Ready Israel
नई दिल्ली (समयधारा) : विश्व भर में कोरोना महामारी ने अपना कहर ढा रखा है l लोग इस की वैक्सीन बना रहे हैl
अभी तक किसी भी देश ने इसके तोड़ का दावा नहीं किया है पर ऐसे में इसराइल का यह दावा काफी मायने रखा जाता है l
इजराइल ने कहा है की इसके व्यवसायिक उत्पादन के लिए कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है l
गौरतलब है कि WHO ने अपने एक बयान में यह चिंता जताई थी की शायद एड्स और डेंगू की तरह इसका भी वैक्सीन तैयार न की जा सकें l
इससे पहले,
ग्लोबाल महामारी कोरोनावायरस से बचने के लिए पूरे विश्व में COVID-19 की वैक्सीन पर काम हो रहा है। इसके लिए दिन-रात परीक्षण किए जा रहे है।
सब सोच रहे है कि कोरोनावायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine latest update) कब आयेगी और कोरोना का अंत कब होगा (when will corona end).
लेकिन फिर भी अभी तक कोई भी देश कोरोनावायरस से बचने के लिए कोई टीका नहीं बना सका।
BreakingNews CoronaAntibody Ready Israel
इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक विशेष दूत ने कहा है कि एचआईवी (HIV), डेंगू की तरह कोरोनावायरस के लिए भी कभी कोई टीका नहीं हो (WHO Warning Coronavirus Vaccine may never) सकता।
उन्होंने बताया कि एक प्रभावशाली टीका ही इस वायरस के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है लेकिन अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि इसे बनने में कितना समय लग सकता है।
गौरतलब है कि बीते महीने ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) द्वारा विकसित एक वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हुआ है, जिसमें वैज्ञानिकों ने लक्ष्य रखा है कि अगर परीक्षण अच्छे से हो जाए तो सितंबर तक दस लाख खुराक तैयार कर लें।
अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बार-बार कहा है कि कोरोनावायरस के लिए टीका (Coronavirus Vaccine) बनने में संभवत: एक साल से 18 महीने तक का समय लग सकता है,
BreakingNews CoronaAntibody Ready Israel
हालांकि इसके बाद व्हाइट हाउस ने पिछले महीने के अंत में ही कहा था कि संभवत: जनवरी के शुरू में ही टीके (vaccine) का व्यापक रूप से वितरण हो सकता है।
डॉ. डेविड नाबरो (Dr. David Nabarro), जो इम्पीरियल कॉलेज लंदन में वैश्विक स्वास्थ्य के प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत है ने सीएनएन के साथ एक नए साक्षात्कार में यह संभावना जताई है।
हम बिल्कुल सटीक कल्पना नहीं कर सकते कि टीका बनेगा ही और अगर यह बन गया तो यह प्रभावशाली होगा ही
नाबरो ने बताया कि “कुछ वायरस ऐसे हैं जिनके खिलाफ अभी भी हमारे पास कोई टीका नहीं है,”
“हम एक पूर्ण धारणा नहीं बना सकते हैं कि टीका बनेगा ही और अगर यह बन गया तो इतना प्रभावशाली होगा कि सुरक्षा और उच्च परीक्षण के सभी मापदंडों पर खरा उतरेगा।(BreakingNews CoronaAntibody Ready Israel) “
रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे हालातों में उपचार विकसित किया जा सकता है, लेकिन तब भी विश्व कोरोनावायरस के प्रकोप को मौतों और लॉकडाउन (Lockdown) में समय-समय पर सख्ती और ढिलाई करके वर्षभर झेलना पड़ सकता है।
नाबरो के अनुसार, सामान्य राइनोवायरस और एडेनोवायरस के लिए टीके विकसित करना एक चुनौती रहा है, यही कोरोनोवायरस के केस में हो सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार , डेंगू (dengue) बुखार के लिए एक प्रभावी टीका, दशकों तक वैज्ञानिकों को नहीं मिल पाया जोकि एक वर्ष में 400,000 से अधिक लोगों को संक्रमित करता है
डेंगू (Dengvaxia) से बचाव के लिए एक टीका कुछ देशों में 9 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है।
लेकिन डब्लूएचओ सिफारिश करता है कि वैक्सीन केवल ऐसे लोगों को दी जाए, जिन्हें पहले से डेंगू (dengue) वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
व्हाइट हाउस (White House) के कोरोनावायरस (coronavirus)टास्क फोर्स विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी (Anthony Fauci) ने कहा कि पिछले महीने उन्होंने सोचा था कि यह संभावना के दायरे में है कि जनवरी तक लाखों टीके तैयार हो सकते हैं।
विशेषज्ञों ने पहले अनुमान लगाया था कि एक टीका बनने में 18 महीने से ज्यादा लंबा समय नहीं लग सकता।
BreakingNews CoronaAntibody Ready Israel