
British PM Boris Johnson imposes second lockdown in England
लंदन:वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरे विश्व पर आफत बनकर टूटा हुआ है।
यूरोप (Europe) के कई देशों में कोरोनवायरस की दूसरी लहर चल रही है। इसी कारण कई देश फिर से लॉकडाउन लगा रहे है।
इन्हीं में से फ्रांस के बाद अब इंग्लैंड में भी दूसरी बार लॉकडाउन(second lockdown in England) लगाने की घोषणा कर दी गई है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन(British PM Boris Johnson) ने देश में कोरोना का आंकड़ा एक मिलियन पार होने पर संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है।
From Thursday 5 November until 2 December, you must stay at home.
For more information on the new measures watch our video or visit: https://t.co/shgzOurdZC pic.twitter.com/KrBviO8kmO
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) October 31, 2020
इंग्लैंड में दूसरे चरण का लॉकडाउन 5 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर 2020 तक चलेगा।
British PM Boris Johnson imposes second lockdown in England
ब्रिटेन में दूसरे लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर हैशटैग
#lockdownUK #2ndlockdown टॉप पर ट्रेंड करने लगे और यूजर्स एक से बढ़कर एक मीम्स बनाने लगे।
Boris's Government when they realised that someone leaked info about the 2nd lockdown #lockdownUK #2ndlockdown pic.twitter.com/ePq2t5bFBl
— Jack Alexander (@emiratesbailey) October 31, 2020
https://twitter.com/Aardbloke/status/1322627644966522882?s=20
कोरोनावायरस की दूसरी लहर के साथ ही अब यूरोप के कई देशों में लॉकडाउन की मियाद 5 नवंबर से शुरू हो रही है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की घोषणा के साथ ही इंग्लैंड में भी चार सप्ताह का लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
दूसरे चरण के लॉकडाउन के तहत पब, रेस्तरां, गैर जरूरी दुकानें और दूसरी सुविधाओं के संचालन पर पाबंदी लगाई गई है।
पीएम जॉनसन ने लॉकडाउन का एलान करते हुए कहा है कि इंग्लैंड में 5 नवंबर से 2 दिसंबर तक के लिए पाबंदियां जारी रहेंगी।
National restrictions will apply in England from 5 November until 2 December.
You must stay at home, with a limited set of exemptions.
After 4 weeks we will look to return to a local and regional approach, based on the latest data.
https://t.co/shgzOurdZC pic.twitter.com/7j9DDayqxr— UK Prime Minister (@10DowningStreet) October 31, 2020
British PM Boris Johnson imposes second lockdown in England
ब्रिटिश पीएम जॉनसन (Boris Johnson) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट करते हुए घर पर रहने की अपील की गई है।
इस वीडियो में कहा गया है कि 4 हफ्ते के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और तभी इसको बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला लिया जाएगा।
इस ट्वीट में अपील की गई है कि अपने घर से खाने-पीने की चीजें लाने, मेडिकल उद्देश्य, एक्सरसाइज, पढ़ाई या काम के सिलसिले में ही निकलें।
अगर संभव हो तो वर्क फ्राम होम करें। साथ ही जरूरी न हो तो यात्रा को टाल दें। हालांकि स्कूल और जरूरी दुकानें खुली रहेंगी।
कोरोनावायरस की यूरोप में दूसरी लहर के कारण दूसरा लॉकडाउन
British PM Boris Johnson imposes second lockdown in England
यूरोप में एक बार फिर कोरोना के केसों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है।
इस पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड से पहले गुरुवार को फ्रांस में भी चार हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।
लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद पेरिस की सड़कों पर अफरातफरी मच गई थी और इस दौरान सैकड़ों किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने उत्तरी गोलार्ध (मुख्य रूप से यूरोपीय) वाले देशों को चेतावनी दी है कि वे नाजुक मोड़ पर खड़े हैं क्योंकि संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने बेहद कठिन होने जा रहे हैं
और कुछ देश खतरनाक रास्ते पर हैं।
British PM Boris Johnson imposes second lockdown in England
(इनपुट एजेंसी से भी)