Breaking-डॉन दाऊद मर गया..!
सोशल मीडिया में मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर कल दिन भर सुर्ख़ियों में रही...
Underworld-Don-Dawood-Ibrahim-Died-In-Pakistans-Karachi
नई दिल्ली: सोशल मीडिया में मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर कल दिन भर सुर्ख़ियों में रही… l
अब इसी से जुडी एक महत्वपूर्ण खबर आई है कि दाऊद की मौत हो गयी है..!
पर अभी तक इस पर कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं आया है l
लेकिन पाकिस्तानी सूत्रों से इस खबर पर अनऑफिसियल खबर आई है l
पर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्हें जहर दिया गया था और 72 घंटे से भी ज्यादा मौत से लड़ने के बाद दाऊद का इंतकाल हो गया है…l (Not Confirmed )
Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर! कराची के अस्पताल में है भर्ती
इससे पहले,
मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम(Dawood-Ibrahim)को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया(Social Media)पर सुर्खियां तेज है कि मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश की गई(Underworld-don-Dawood-Ibrahim-gets-poisoned)है।
अपुष्ट खबर है कि दाऊद इब्राहिम को किसी अज्ञात शख्स के द्वारा जहर दिया गया है,जिसके बाद उसकी हालत गंभीर है और इस खतरनाक आतंकवादी को इलाज के लिए पाकिस्तान(Pakistan)के कराची स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया(Underworld-don-Dawood-Ibrahim-Died-In-Pakistans-Karachi)है।
हालांकि इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर अफवाहों का बाजार गर्म है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है।
अब तक यह मात्र अफ़वाह लग रही थी परंतु पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी का ये वीडियो और पूरे पाकिस्तान में ट्विटर,यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया बंद किए जाने की ख़बर है इस बात की पुष्टि कर रही है कि दाऊद इब्राहिम को सचमुच ज़हर दे दिया गया है#दाऊद
pic.twitter.com/XZJIPBiSJS— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) December 17, 2023
इस समय हैशटैग #DawoodIbrahim टॉप पर ट्रेंड हो रहा है और यूजर्स इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स बना रहे है।
That unknown man 🥵
दाऊद इब्राहिम Dawood Ibrahim has been poisoned by an unknown Man in Karachi!#DawoodIbrahim pic.twitter.com/ZdZMwcfcJw
— 🆂🆈🆂🆃🆄🅼🅼🅼🅼 (@liza09agni) December 17, 2023
भारतीय यूजर्स दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर पर एक्स पर मीम्स बनाकर खुशियां मना रहे है।
Weekends be like🥳
Indians after got to know that दाऊद इब्राहिम Dawood Ibrahim has been poisoned by an unknown Man in Karachi!#DawoodIbrahim
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) December 17, 2023
आपको बता दें कि 65 वर्षीय भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते हुए कई वर्षों से कराची में रह रहा है।
भारत के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक, दाऊद इब्राहिम, संगठित अपराध, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है।
वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों(Mumbai Terror attack)का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए।
दाऊद के अस्पताल में भर्ती होने को लेकर रहस्य
दाऊद इब्राहिम अस्पताल में भर्ती है। यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली तो सनसनी फैल गई। उनके अस्पताल में भर्ती होने से जुड़ी परिस्थितियाँ रहस्य में डूबी हुई हैं, क्योंकि पाकिस्तानी और भारतीय दोनों अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
Underworld-don-Dawood-Ibrahim-Died-In-Pakistans-Karachi
अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने का कारण जहर हो सकता है, जिससे रहस्य की एक और परत जुड़ गई है।
दाऊद इब्राहिम दशकों से भगोड़ा है, उसके ठिकाने की सावधानीपूर्वक सुरक्षा की जा रही है।
अंडरवर्ल्ड डॉन को कथित तौर पर कराची में आश्रय मिला है, जहां वह विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने में कामयाब रहा है।
Pakistan का प्रधानमंत्री पद खो सकते है इमरान खान,सेना प्रमुख से मिले,विपक्ष ला रहा अविश्वास प्रस्ताव
दाऊद इब्राहिम को अब छड़ी की जरूरत है
द फ्री प्रेस जर्नल की पिछली रिपोर्ट से पता चलता है कि एक समय मुंबई के अंडरवर्ल्ड के सरगना दाऊद इब्राहिम को अब महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
गैंग्रीन की शुरुआत के कारण कराची के एक अस्पताल में उनके पैर की दो उंगलियां काट दी गईं, इस स्थिति से उनके करीबी सहयोगी छोटा शकील ने दो साल पहले सख्ती से इनकार किया था।
मोस्ट वांटेड आतंकवादी और डी-कंपनी का प्रमुख दाऊद इब्राहिम भारत का भगोड़ा है। वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड है।
इसके बाद ही उसे भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया गया था। तब से उसने पाकिस्तान में शरण ले रखी है। भारत ने कई बार इसके सबूत भी पेश किए हैं।
Underworld-don-Dawood-Ibrahim-Died-In-Pakistans-Karachi
वैसे पाकिस्तान निरंतर अपने देश में दाऊद की उपस्थिति होने से इनकार करता रहा है।
Pakistan के पीएम नहीं रहे इमरान खान,कुर्सी गई,अब इनके हाथ में आई कमान
Underworld-don-Dawood-Ibrahim-Died-In-Pakistans-Karachi