breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

बड़ी चूक!US प्रेजिडेंट जो बाइडन के हवाई क्षेत्र में घुसा अनजान विमान,सुरक्षित निकाले गए अमेरिकी राष्ट्रपति

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में हुई घटना के बारे में कहा, "राष्ट्रपति और प्रथम महिला सुरक्षित हैं और कोई हमला नहीं हुआ।"

US-president-Joe-Biden-evacuated-as-unauthorized-plane-violates-airspace

वॉशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(US-president-Joe-Biden)की सुरक्षा में शनिवार को बड़ी चूक की खबर आई है।

जो बाइडन के हवाई क्षेत्र में एक अनजान विमान की घुसपैठ के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया(US-president-Joe-Biden-evacuated-as-unauthorized-plane-violates-airspace)है।

दरअसल,व्हाइट हाउस(Whitehouse)ने कहा कि एक छोटा निजी विमान गलती से राष्ट्रपति जो बाइडन(Joe-Biden) के समुद्र तट के घर के ऊपर से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में उड़ गया, जिससे उन्हें और फर्स्ट लेडी(जो बाइडन की पत्नी) को थोड़ी देर के लिए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में हुई घटना के बारे में कहा, “राष्ट्रपति और प्रथम महिला सुरक्षित हैं और कोई हमला नहीं हुआ।”

बाइडेन इन दिनों डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में अपने वेकेशन होम में छुट्टियां मना रहे है। उनके वेकेशन होम के ऊपर से एक अनाधिकृत विमान को देखा गया।

इसके बाद बाइडन की सुरक्षा में जुटी सीक्रेट सर्विस ने एहतियातन अमेरिकी राष्ट्रपति को सेफ हाउस पहुंचा दिया।

इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस ने की(US-president-Joe-Biden-evacuated-as-unauthorized-plane-violates-airspace-says-white- house)है।व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि यह कोई हमला नहीं था।

व्हाइट हाउस ने अपने बयान में बताया गया है कि इस विमान ने वेकेशन होम के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया।

इस कारण एहतियाती कदम उठाया गया, हालांकि इससे राष्ट्रपति या उनके परिवार को कोई खतरा नहीं था।

 

PM Modi in US:अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले मोदी,भारत आने का दिया निमंत्रण

अनजान विमान को लड़ाकू विमानों ने घेरा
एक स्थानीय निवासी सुसान लिलार्ड ने बताया कि उन्होंने दोपहर करीब 12:45 बजे राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर के ऊपर से एक छोटे से सफेद विमान को उड़ते हुए देखा।

जिसके बाद दो लड़ाकू विमानों को शहर के ऊपर से उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि इस विमान ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए उड़ान (US-president-Joe-Biden-evacuated-as-unauthorized-plane-violates-airspace)भरी। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति(US President)का घर हमेशा ही उड़ान निषिद्ध क्षेत्र होता है।

अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन अमेरिकी राष्ट्रपति की हवाई सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है।

 

Breaking: US Elections Result 2020 Live: अबकी बार अमेरिका में बाइडन की सरकार!

 

 

 

सेफ हाउस पहुंचाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति
इस घटना के तुरंत बाद जो बाइडेन(Joe Biden)का काफिला पास के एक फायर स्टेशन की ओर जाता नजर आया। यहां राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को लेकर एक एसयूवी इमारत के अंदर चली गई और सीक्रेट सर्विस ने इलाके को खाली करना शुरू कर दिया।

संभावित खतरे का आकलन करने के बाद रेहोबोथ एवेन्यू पर 20 मिनट से अधिक समय तक यातायात बंद रहा। यातायात को फिर से शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद राष्ट्रपति के काफिले ने फिर घर का रुख किया।

 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने गर्मजोशी के साथ किया PM Modi का स्वागत,भारत के लिए रवाना हुए मोदी

 

पायलट से पूछताछ कर रही एजेंसियां
यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा, “विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पायलट उचित रेडियो चैनल पर नहीं था। उसने NOTAMS (नोटिस टू एयरमेन) का पालन नहीं किया।

पायलट ने जारी किए गए फ्लाइट गाइडेंस का पालन भी नहीं किया। अब फेडरल एझेंसी उस पायलट से पूछताछ कर रही है।

Russia-Ukraine crisis:पुतिन ने रखी ये तीन शर्ते,कहा-मांगे मानी तो ही यूक्रेन से बातचीत

 

 

 

US-president-Joe-Biden-evacuated-as-unauthorized-plane-violates-airspace

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button