breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

20 लाख करोड़ पैकेज : MSME को 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी के लोन

MSME के लिए 6 बड़े कदम उठाए गए l उठाए गए क़दमों से 45 लाख MSME को फायदा

20-lakh-crore-package 3-lakh-crore-unsecured-loan-to-msme

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 20 लाख करोड़ के पैकेज का पिटारा खोला l 

  • MSME को 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी के लोन l 

  • बिना गारंटी के लघु छोटे उद्योग को लोन l

  • संकट में फंसी MSME को 20 हजार करोड़ की सहायता l

  • MSME को 1 साल तक ईएमआई से राहत, 25,00 करोड़ तक वाले एमएसएमई को फायदा l 

  • फंड ऑफ फंड्स के जरिए 50,000 करोड़ का इक्विटी इंफ्यूजन किया जाएगा l
  • कुटीर लघु उद्योग के लिए ऐसे 6 कदम उठाएंगे, 2 ईपीफ के लिए, NBFC से जुड़े 2 फैसले और 1 एमएफआई से जुड़े हैं l
सभी NPA या स्ट्रेस्ड लोन को इस स्कीम का फायदा मिलेगा। सरकार CGTMSE के लिए 4,000 करोड़ रुपए देगी जो बैंकों को आंशिक गारंटी देते हैं, वो इसका फायदा अब MSMEs को भी देंगे।

आज के इस चरणमें 14 अलग-अलग उपाय किए गए हैं। इनमें से 6 MSMEs, 2 EPF, 2 NBFC और MFIs, 1 डिस्कॉम के लिए, 1 कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए, 1 रियल एस्टेट के लिए और 3 टैक्स से जुड़े फैसले किए हैं।

उन्होंने कहा l इस पैकेज के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सोच रखी l  लंबी चर्चा के बाद पैकेज पर फैसला हुआ l

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सामने विजन रखा l  पीएम के भाषण में अर्थव्यवस्था के 5 स्तंभों का जिक्र l

स्थानीय ब्रांड को दुनिया में पहचान दिलानी है l इस पैकेज पर कई मंत्रालयों से चर्चा हुई l खुद प्रधानमंत्री ने पैकेज के सभी पहलुओं पर ध्यान रखा l

आत्मनिर्भर भारत के 5 पिलर हैंः इकॉनमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांडः

20-lakh-crore-package 3-lakh-crore-unsecured-loan-to-msme

सुधारों के जरिये नए भारत का निर्माण l देश में PPE और वेंटीलेटर का निर्माण हो रहा है l

उन्होंने कहा लोगों के खाते में सीधे मदद पहुंचा रहे है l आयुष्मान योजना से गरीबों को इलाज में फायदा l

कृषि क्षेत्र में किसानों को मदद पहुंची l गरीबो को अनाज और दालें बाटी गयी l अगले कुछ दिनों में पैकेज के बारें में जानकारी दी जायेगी l

लोच्क्दोवं में भी दिव्यांगों और बुजर्गों की सहायता की l RBI ने भी बाजार में लिक्विडिटी बनाये रखें l 

आवास योजना उज्वला योजना से लाभ पहुँचाया l देश में बिज़नस करने को आसान बनाया गया l 41 करोड़ खातों में सीधे मदद पहुंचाई गयी l

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा : pm मोदी मुसीबत के समय भी अवसर देखते है l हमारा लक्ष्य है देश में कोई भूखा न सोये l

20-lakh-crore-package 3-lakh-crore-unsecured-loan-to-msme

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button