South China Sea विवादित क्षेत्र में चीन ने तैनात किए युद्धक और बमवर्षक विमान H-6J
चीन ने दक्षिण चीन सागर (South China Sea) के विवादित क्षेत्र में अपने युद्धक और बमवर्षक विमान H-6J को तैनात किया है.
china-deployed war-and-bomber-aircraft h6j in-south-china-sea-disputed-area
नई दिल्ली (समयधारा) : भारत और चीन पर सीमा विवाद अभी थमने का नाम ही नहीं ले रहा l
भारत ने अपने जवानों के शहीद होने के बाद चीन के साथ अपने संबंधो में काफी दूरियां बनाई है l
पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसकी विस्तारवाद की नीति के कारण भारत समेत सभी पड़ोसी देश परेशान हैं।
चीन ने दक्षिण चीन सागर (South China Sea) के विवादित क्षेत्र में अपने युद्धक और बमवर्षक विमान H-6J को तैनात किया है।
चीन की इस हरकत ने वियतनाम को चिंता में डाल दिया है।
दक्षिण चीन सागर की बिगड़ती स्थिति को लेकर अब वियतनाम ने भारत को आगाह किया है और मामले की पूरी जानकारी दी है।
वियतनाम के राजदूत फाम सान्ह चाउ ने भारत के विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला से शुक्रवार को मुलाकात की
और साउथ चाइना सी में बिगड़ते माहौल की जानकारी दी। हालांकि, इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट का नाम दिया गया है।
china-deployed war-and-bomber-aircraft h6j in-south-china-sea-disputed-area
उन्होंने बताया कि चीन ने दक्षिण चीन सागर के विवादित पारासेल आइलैंड्स (Paracel Islands) के सबसे बड़े क्षेत्र
वूडी आइलैंड (Woody Island) में H-6J बमवर्षक विमानों की तैनाती की है, जिससे पूरे इलाके का माहौल बिगड़ रहा है।
वियतनाम के राजदूत ने श्रृंगला को बताया कि चीन ने इस हरकत से वियतनाम की संप्रुभता का उल्लंघन किया है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वियतनाम की स्थिति बिल्कुल साफ है।
उन्होंने यह भी कहा कि वियतनाम भारत के साथ मजबूत व्यापक रणनीतिक साझेदारी की तरफ तेजी से कदम बढ़ाने को तत्पर है।
china-deployed war-and-bomber-aircraft h6j in-south-china-sea-disputed-area
आपको बता दें कि चीन ने पिछले महीने अमेरिकी विमानवाहक पोतों की तैनाती का जवाब देने के लिए,
दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में H-6J बमवर्षक विमानों को तौनात किया है। अमेरिका कह चुका है कि चीन ऐसा व्यवहार कर रहा है
जैसे साउथ चाइना सी उसका समुद्री साम्राज्य हो। वियतनामी राजदूत और भारत के विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने बैठक के दौरान चीन की बढ़ती आक्रामकता पर चर्चा की।
वियतनाम साथ रक्षा संबंध मजबूत करने के अलावा साउथ चाइना सी के तटीय इलाकों में तेल और गैस की खोज में भारत की बड़ी भूमिका चाहता है।
वियतनाम ने इस मुद्दे पर चीन के विरोध को भी नजरअंदाज कर दिया है। उसने कहा कि जिस इलाके में भारत की भूमिका की मांग की जा रही है,
वह उसके एक्सक्लूसिव इकनॉमिक जोन में आते हैं। इससे पहले भारत ने वियतनाम को 10 करोड़ डॉलर का लाइन ऑफ क्रेडिट (LOC) देकर पेट्रोल बोट्स खरीदने में मदद की थी।
भारत ने वियतनाम को 50 करोड़ डॉलर का एलओसी देना का ऐलान किया था, ताकि वियतनाम, भारत से अधिक मात्रा में रक्षा उपकरणों की खरीद कर सके।
china-deployed war-and-bomber-aircraft h6j in-south-china-sea-disputed-area