
stock-market-india-news-updates-in-hindi gold-silver-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l विकली एक्सपायरी में मार्केट ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है l
सेंसेक्स 120 अंक निफ्टी 35 अंक बैंकनिफ्टी 47 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l (10.00am)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 467.34 अंक यानी0.81 फीसदी की मजबूती के साथ58255.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
वहीं निफ्टी 134.10 अंक यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 17355.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
शेयर बाजार ने लगाया गिरावट का चौका, रियल्टी, मेटल, IT शेयरों में गिरावट
शेयर बाजार ने लगाया गिरावट का चौका, रियल्टी, मेटल, IT शेयरों में गिरावट
निफ्टी के टॉप गेनर Bajaj Finance, Infosys, Bajaj Finserv, Wipro और Axis Bank
निफ्टी के टॉप लूजर Nestle India, HUL, Grasim Industries और Hero MotoCorp
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) stock-market-india-news-updates-in-hindi gold-silver-up
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 319.26 अंक यानी 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 58107.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
वहीं निफ्टी 26.00 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 17247.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Omicron का नए साल पर साया: मुंबई में 16 दिनों के लिए धारा 144,सार्वजनिक जगहों पर 31दिसंबर तक पाबंदी
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
फेड के सख्त फैसलों के बावजूद कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी। करीब 400 अंक चढ़कर DOW बंद हुआ था । इधर आज एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में भी आधा परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।
कैसे रही थी कल बाजार की चाल (15/12/2021) stock-market-india-news-updates-in-hindi gold-silver-up
शेयर बाजार ने लगाया गिरावट का चौका,रियल्टी,मेटल, IT शेयरों में गिरावटl
सेंसेक्स 329 अंक निफ्टी 104 अंक बैंकनिफ्टी भी 104 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
bank strike today:बैंकों में आज और कल हड़ताल,नहीं होगा कामकाज,जानें कारण
बैंकिंग, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव रहा। वहीं ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली।
दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
शेयर बाजार में मिलाजुला रुख, M&M, Powergrid, आदि शेयरों में एक्शन
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.59 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 329.06 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 57,788.03 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 103.50 अंक यानी 0.60 फीसदी टूटकर 17,221.40 के स्तर पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार में मिलाजुला रुख, M&M, Powergrid, आदि शेयरों में एक्शन
इससे पहले,
देश के शेयर बाजार में आज मिलाजुला रुख हैl M&M, Powergrid, आदि शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा हैl
सेंसेक्स 167 अंक निफ्टी 45 अंक नीचे बैंकनिफ्टी 76 अंक ऊपर l stock-market-india-close-down gold-silver-up sharebazar-niche-band
वही मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।