Happy Eid-Al-Fitr 2024:सेंवई की मिठास,ईद मुबारक आम-ओ-खास,भेजें ऐसे ही Hindi Shayari,Quotes
Eid Mubarak 2024: आज ईद पर करीबियों को भेजें ये Wishes,Images,Quotes
Happy-Eid-Al-Fitr-2024-Hindi-Shayari-Eid-mubarak-quotes-wishes:देशभर में आज,गुरुवार 11 अप्रैल 2024 को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक ईद-अल-फितर(Eid-Al-Fitr)का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस साल चांद का दीदार 9 अप्रैल को नहीं हो सका।
इसलिए एलान किया गया कि इस वर्ष पूरे देश में ईद अल-फितर यानि मीठी ईद 11 अप्रैल को यानि आज मनाई जा रही(Eid-Al-Fitr-2024-Meethi-Eid-2024)है।
वहीं केरल और कारगिल सहित सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर में ईद का जश्न 10 अप्रैल से शुरु हो गया है।
दरअसल,ईद मनाने की तारीख शव्वाल अर्धचंद्र के दिखने पर निर्भर करती है।
भारत में ईद-उल-फितर(Eid-ul-Fitr)आज यानि 11 अप्रैल,गुरुवार को मनाई जा रही है।
दिल्ली,उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों की मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है और बाजारों में ईद की रौनक,सेंवई और शाही मिठाईयों की मिठास देखते ही बन रही है।
मीठी ईद के दिन लोग अपने दोस्तों,रिश्तेदारों,करीबियों और प्रियजनों को ईद के शुभकामना संदेश,कोट्स, ईद मुबारक हिंदी शायरी(Happy-Eid-Al-Fitr-2024-Hindi-Shayari)और इमेजेस भेजते है ताकि अल्लाह की रहमत और खुशियों की बहार सभी के जीवन में बनी रहे।
ऐसे में आप भला पीछे क्यों रहे।
इसलिए आज ईद-उल-फितर(Eid-ul-Fitr)उर्फ मीठी ईद के पावन पर्व पर हम आपके लिए लाएं है-ईद अल-फितर हिंदी शायरी,ईद मुबारक कोट्स(Eid-mubarak-quotes),शुभकामना संदेश(Happy-Eid-Al-Fitr-2024-wishes)और इमेजेस(Meethi Eid Images)जिन्हें भेजकर आप भी अपने करीबियों को खास होने का एहसास दिलाएं और दिल खोलकर,गले लगकर कहें-ईद मुबारक(Eid Mubarak 2024)
Happy-Eid-Al-Fitr-2024-Hindi-Shayari-Eid-mubarak-quotes-wishes:
अल्लाह आपकी जिंदगी में इस दिन को बेहद खूबसूरत और खास बनाएं।
आपकी ईद की खुशियां हजार गुना बढ़ जाएं,
जिंदगी में आप खुशहाली-तरक्की पाएं।
इस दुआ के साथ आपकी ईद मुबारक हो जाएं।
Happy Eid-Al-Fitr 2024
खुदा हम सब पर अपनी रहमत बनाएं।
ईद-उल-फितर की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
Eid Mubarak 2024
मेरे प्यारे दोस्तों, मेरे जिंदगी में आपका मौजूद होना किसी दुआ से कम नहीं है।
आप सभी को ईद मुबारक! अल्लाह आपके सभी के सपनों और ख्वाहिशों को पूरा करे।
Eid Mubarak 2024
इस ईद में आपका दिल खुशियों से भरा हो,
आपकी दुआएँ कबूल हों,ईद की मिठास जीवन में हर पल हो।
Happy Eid-Al-Fitr 2024
चाँद की चमक से रोशन हो आपका जहान,
आपकी हर ख्वाहिश हो पूरी,इस ईद पर दिल से यही दुआ है हमारी।
Eid Mubarak 2024
ईद की ख़ुशी आपके जीवन में चाँद की रोशनी लाएं
और आपके जीवन से गम के अंधेरें मिट जाएं।
इस दुआ के साथ आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
दिल से निकली ये दुआ है हमारी,
ईदी के रूप में मिले आपको दौलत,शोहरत और खुशियां ढ़ेर सारी।
ईद मुबारक
Samaydhara Wishes you Happy Eid-Al-Fitr 2024
समयधारा की ओर से ईद मुबारक 2024!
Happy-Eid-Al-Fitr-2024-Hindi-Shayari-Eid-mubarak-quotes-wishes