breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनराज्यों की खबरेंलाइफस्टाइल
Trending

सावन शिवरात्रि पर इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा, दुश्मन होंगे नतमस्तक, धन बरसेगा खटाखट-खटाखट

सावन के सोमवार का तो महत्व होता ही है, पर सावन की शिवरात्रि का भी अपना बड़ा ही महत्व है.

Sawan-Shivratri-2024-Date Know Puja-Muhurat-In-Hindi 

नयी दिल्ली (समयधारा) : सावन के सोमवार का तो महत्व होता ही है, पर सावन की शिवरात्रि का भी अपना बड़ा ही महत्व है l 

ऐसे में कई सवाल आपके मन में हिलोरे ले रहे होंगे l हम इन्ही सारे सवालों का जवाब आपके लिए लेकर आये है l पहले जानते है की वह सवाल क्या है..l  

  • इस बार सावन शिवरात्रि कब है…? (When is Sawan Shivratri 2024 this time…? )
  • सावन शिवरात्रि का महत्व क्या है.. ? (What is the importance of Sawan Shivratri..? )
  • इस सावन शिवरात्रि में पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है..? (What is the auspicious time of worship in this Sawan Shivratri..? )
  • भगवान् शिव जी को क्या अर्पित करना चाहिए वही व्रत रखने का तरिका?  (What should be offered to Lord Shiva and the way to observe the fast?  )
  • कौन सी पूजा से धन सहित शिवजी की असीम कृपा के पात्र होंगे…? (By which puja will one become worthy of Lord Shiva’s immense blessings along with wealth…?)

हो जाएंगे बर्बाद! जो फंस गए इंस्टैंट लोन एप्स के झंझट में,SBI ने दी चेतावनी,बताएं बचने के ये तरीके

  • इस बार सावन शिवरात्रि कब है…? (When is Sawan Shivratri 2024 this time…? )

इस बार सावन की शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 मंगलवार को आ रही है l इस दिन आप शिवजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा कर सकते है l

हिंदू पंचांग में हर साल में 12 शिवरात्रि होती हैं, लेकिन इनमें से दो शिवरात्रि का खास महत्व दिया जाता है।

इनमें सबसे प्रमुख फाल्गुन मास की शिवरात्रि मानी जाती है, जिसे सावन शिवरात्रि भी कहा जाता है।

वहीं इसके अतिरिक्त दूसरी महत्वपूर्ण शिवरात्रि सावन की मानी जाती है।

बढ़ती उम्र में हड्डियों के दर्द और कमजोरी से है परेशान?कैल्शियम से भरपूर ये फूड्स बनाएंगे चुस्त-दुरुस्त,मजबूत

  • सावन शिवरात्रि का महत्व क्या है.. ? 

सावन की शिवरात्रि का अपना अलग ही महत्व है l  इस दिन शिवजी की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है l

इस दिन विधि-विधान से शिव जी की पूजा की जाती है। सनातन धर्म में श्रावण मास की महिमा का वर्णन किया गया है।

विवाह न होने वाले व्यक्तियों का विवाह योग बन जाता है l इसके अतरिक्त जिनके आर्थिक हालात खराब है उनके आर्थिक हालातों में भी सुधार होने के साथ-साथ उनके घर लक्ष्मी जी का आगमन हो जाता है l 

इजहारे इश्क़ शायरी-छुप छुप के दिलबर का दीदार कर…

sawan shivratri 2024 date know puja muhurat in hindi 

मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं और उन्हें उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है।

शिव जी की कृपा जी लोगों पर होती है, उनके जीवन में कभी भी सुख समृद्धि की कमी नहीं होती। 

  • इस सावन शिवरात्रि में पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है..? (सावन शिवरात्रि 2024 तिथि) 
सावन  शिवरात्रि तिथि- 2 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार 
चतुर्दशी तिथि आरंभ- 2 अगस्त 2024 शुक्रवार दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से l 
चतुर्दशी तिथि समाप्त- 3 अगस्त 2024 शनिवार दोपहर  03 बजकर 50 मिनट तक l  

शुभ मुहूर्त 3 अगस्त 2024 सुबह 12 बजकर 06 मिनट से सुबह12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। (2 अगस्त की रात)

सावन शिवरात्रि 2024 व्रत पारण का समय-चतुर्दशी तिथि 02 अगस्त 2024 को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी जो कि 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। सावन शिवरात्रि व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाएगा। सावन शिवरात्रि व्रत पारण का शुभ समय 04 अगस्त को 09:29 ए एम से 11:09 ए एम तक रहेगा।

सावन शिवरात्रि 2024 पूजा का उत्तम मुहूर्त- सावन शिवरात्रि के दिन निशिता काल में पूजन करना सबसे उत्तम माना गया है। इस दिन निशिता काल 03 अगस्त को सुबह 12 बजकर 06 मिनट से सुबह 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। जलाभिषेक की शुभ अवधि 42 मिनट की है।

  1. “चारों पहर की पूजा का समय-\n\nरात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – 07:10 पी एम से 09:48 पी एम”
  2. “रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – 09:48 पी एम से 12:27 ए एम, अगस्त 03”
  3. “रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – 12:27 ए एम से 03:05 ए एम, अगस्त 03”
  4. “रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 03:05 ए एम से 05:43 ए एम, अगस्त 03”

Jokes-भारतीय महिलाओं पर आधारित जबरदस्त फाडू चुटकुला

  • भगवान् शिव जी को क्या अर्पित करना चाहिए वही व्रत रखने का तरिका?  

सावन शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर लें और फिर व्रत का संकल्प लें।

इसके बाद घर में या किसी मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा करें।

शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल, घी, दूध, शक्कर, शहद, दही आदि से करें। sSawan-Shivratri-2024-Date Know Puja-Muhurat-In-Hindi 

(याद रखें सबसे पहले जल फिर घी फिर जल फिर शक्कर फिर जल- जब भी आप घी दही या शहद का अर्पण करे तो हर पदार्थ के अर्पण के बाद जल अवश्य चढ़ाएं यह शुभ माना जाता है)

शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं। भगवान शिव की धूप, दीप, फल और फूल आदि से पूजा करें।

साथ ही शिव पूजा करते समय शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें।

शाम के समय फलाहार ग्रहण करें।

MTNL लाया रिचार्ज का बाप-मात्र 47 रुपये में 90 दिन…!

  • कौन सी पूजा से धन सहित शिवजी की असीम कृपा के पात्र होंगे…? 

अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि शिवजी की कौनसे पूजा करें जिससे विशेष लाभ की प्राप्ति होगी l

इस बार सावन मास की शिवरात्रि पर बेहद शुभ संयोग बन रहा है। चतुर्दशी तिथि पर सावन मास की शिवरात्रि पड़ने के साथ इस दिन मंगलवार भी है।

सावन महीने के हर मंगलवार तिथि को माता मंगला गौरी की पूजा की जाती है।

ऐसे में चतुर्दशी तिथि पर सावन शिवरात्रि और मंगला गौरी व्रत पड़ने की वजह से यह तिथि बेहद विशेष मानी जा रही है। 

इसलिए इस मुहूर्त में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की पूजा करना भक्तों के लिए लाभदायक रहेगा।

पूजा के दौरान भगवान शिव का जलाभिषेक अवश्य करें। Sawan-Shivratri-2024-Date Know Puja-Muhurat-In-Hindi 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button