breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

Coronavirus: मारुति सुजुकी ने बनाएं 10 रुपये की कीमत वाले मास्क,दस्ताने,फेसशील्ड

कंपनी के ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ से जुड़े ये प्रोडक्ट कार एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिये है। इसकी कीमत 10 रुपये से लेकर 650 रुपये तक है...

Maruti Suzuki India launched Coronavirus protection accessories

नयी दिल्ली: कोरोनावायरस के कहर में देश अब विश्व में छठे नंबर पर आ गया है और भारत ने संक्रमण के मामले में इटली (Italy) को भी पीछे छोड़ दिया है।

ऐसे में देश की लोकप्रिय और सबसे बड़ी कार ऑटोमोबाइल कंपनी मारूति सुजकी इंडिया (Maruti Suzuki India)ने अपने ग्राहकों के लिए मास्क, दस्ताने और फेसशील्ड सहित अन्य सुरक्षा उपकरण तैयार किए है।

maruti-suzuki-india-launched-coronavirus-protection-accessories-for-customers-and-cars

कोरोनावायरस (Coronavirus) इतनी जल्दी हम सभी के बीच से नहीं जाने वाला।

इसलिए केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसके साथ सावधानीपूर्वक जीवन जीने की आदत डालने की हिदायत देशवासियों को भी दी है।

नतीजतन, सभी सेक्टर अब कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए काम आने वाली चीजों के उत्पादन को ज्यादा तरजीह दे रहे है।

इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा हेतु मास्क, दस्ताने, चेहरे को ढकने के उपकरण (फेस शील्ड) समेत अन्य उत्पाद बनाये हैं।

कंपनी के ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ से जुड़े ये प्रोडक्ट कार एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिये है। इसकी कीमत 10 रुपये से लेकर 650 रुपये तक है।

उत्पादों में फेस मास्क (face mask), जूते को ढकने के लिये कवर, दस्ताने (gloves) और ‘फेस शील्ड (face shield) शामिल हैं।

ग्राहक समीप के मारुति के शो रूम जाकर या वेबसाइट पर ऑनलाइन इन नये उत्पादों की जानकारी ले सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के बीच भरोसा मजबूत करने के लिये वह अपने ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ श्रेणी में और उत्पाद लाएगी।

 

Maruti Suzuki India launched Coronavirus protection accessories

 

यह भी पढ़े:

लॉकडाउन : Maruti का नया धमाका, जानियें स्कीम के सभी ऑफर्स के बारें में

Maruti की नई स्कीम ने बाजार में किया बड़ा धमाका, डाउनपेमेंट में की भारी गिरावट

Lockdown के लंबे वक्त के बाद अपना स्कूटर,बाइक निकालने से पहले रखें इन 6 बातों का ध्यान

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button