![LPG Gas Cylinder Price Hike by 25 rupees, दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये, मुंबई में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये.](/wp-content/uploads/2020/12/delhi-mein-rasoi-gas-cylinder-ke-daam-badhe-lpg-price-hike-rs-50-in-delhi-1_optimized.jpg)
alert dear common man lpg prices may increase further
नई दिल्ली (समयधारा) : आम आदमी की जिंदगी में मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही l
मोदी सरकार हो या कांग्रेस या कोई और सरकार किसे भी हमारी फ़िक्र नहीं रही है l सभी लोग अपना उल्लू सीधा करने में लगे है l
पेट्रोल-डीजल के दाम 100 के पार/आसपास के बाद अब सरकार की नजर आपके घर पर भी हो गयी है l
एलपीजी सिलेंडर की लगातर बढ़ती कीमतों ने आमआदमी की मुश्किलें बढ़ा दी है।
जो कीमतें पहले 1 महीने में बढती थी अब वह महज 15 दिन या उससे भी कम दिनों में होने लगी है l
गौर करियें इस चार्ट पर
नवंबर 2020 – 594 Approx 600 एक सिलेंडर के दाम
दिसंबर 2020 – 644 Approx 650 एक सिलेंडर के दाम
जनवरी 2021 – 719 Approx 125 रुपये एक सिलेंडर के दाम बढ़े
फरवरी 2021 – 769 (+175) एक सिलेंडर के दाम / उत्तर प्रदेश में 807/-
alert dear common man lpg prices may increase further
![आम आदमी सावधान...! क्या आपको भी लग रही है रसोई गैस महंगी..? अभी और भी बढ़ेगें दाम..!](/wp-content/uploads/2020/06/lpg-cylinder_optimized-300x197.jpg)
तेल कंपनियों ने पिछले दो महीने में घरेलू एलपीजी की कीमतों में चार बार बढ़ोतरी की है साथ ही आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।
दूसरी ओर कंज्युमर को एलपीजी सब्सिडी मिलेगी या नहीं इस पर दुविधा बनी हुई है।
एलपीजी(LPG) सिलेंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी(lpg-gas-cylinder-price-hike) हो रही है। पहले 1 महीने में होती थी लेकिन अब हर 15 दिन में हो रही है।
लिहाजा दिसंबर से अब तक 14 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 175 रु महंगा हो गया है l
यानी अगर आप नंवबर 2020 के अंत तक 1188 रुपये में दो सिलेंडर खऱीद रहे थे उसकी कीमत फरवरी 2021 में 1538 रूपये हो गई है।
alert dear common man lpg prices may increase further
इस समय सब्सडी औऱ गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के बीच का गैप 175 रूपये हो गया है इसमें अलग-अलग राज्यों में ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट अलग से जुड़ती है।
ज्यादा चिंता की बात ये है कि सब्सिडी को लेकर दुविधा बनी हुई है। कुछ पहाड़ी राज्यों को छोड़कर सभी कंज्युमर को सब्सिडी का फायदा नहीं मिल रहा है।
जहां मिल भी रहा है वो बेहद कम है यानी 20-30 रूपये। सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्रालय से सब्सिडी अदायगी को लेकर अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है।
जून 2019 में सिलिंडर पर सब्सिडी की रकम 240 रूपये थी और कंज्यूमर को प्राइस बढ़ने की सूरत में फायदा मिल रहा था।
alert dear common man lpg prices may increase further
पर अब हालत बदल गए हैं। कीमतें बढने और सब्सिडी नहीं मिलने से पिछले साल के मुकाबले फरवरी में डिमांड 15 पर्सेंट तक कम हो गई है।
कंज्युमर की मुश्किले यहीं ख़त्म नहीं हो रही है क्योंकि तेल कंपनियों ने ग्लोबल प्राइसेस को देखते हुए कीमतों में और बढ़ोतरी के संकेत दे दिए हैं यानि कंज्युमर पर महंगाई का बोझ और बढ़ने वाला है।