breaking_newsHome sliderदेशराज्यों की खबरें

BREAKING NEWS,उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम : राम (R.A.M.) लहर पर भारी मोदी लहर, 300+ सीटों पर बढ़त

उत्तर प्रदेश,11 मार्च : उत्तर प्रदेश में मोदी लहर के सामने सारा विपक्ष बिखर गया l 300 के लगभग सीटों पर निर्णायक बढ़त यूपी की राजनीती में भाजपा के लिए एक बहुत बड़ी जीत है l इस जीत का महत्व बहुत ही ज्यादा हैl अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी व कांग्रेस को सिर्फ 70 सीटों के आसपास रोकना, मायावती का मुस्लिम व दलित कार्ड को फेल कर देना, यह एक बहुत बड़ी बात है l इसमें कोई दो राय नहीं है की उत्तर प्रदेश में मोदी लहर ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया l पुरे उत्तर प्रदेश में भाजपा 306+, सपा 70+ ,बसपा 20 व अन्य 7 जगहों पर निर्णायक बदत बनाए हुए है l   

उत्तर प्रदेश में तमाम एग्जिट पोल पर मुहर लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी यूपी में आगे चल रही है l उनके सारे प्रत्याशी विजय की और एक कदम बड़ा रहे है l  गुरुवार शाम जब तमाम एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को जब आगे दिखाया गया गया था तब्खुद बीजेपी को मालूम नहीं था की वह यूपी में इस कदर बढ़त बना लेगी l

उत्तर प्रदेश के मतदाताओ ने पहली बार जात-पात को अलग रखते हुए यूपी में विकास को ध्यान में रखकर वोट किया l  मतदाताओ ने अखिलेश के काम बोलता है के नारे को पूरी तरह से नकार दिया है l 

भारतीय जनता पार्टी  ने अपनी सारी ताकत को इस चुनाव में लगा दिया l खुद प्रधान मंत्री मोदीजी ने लगातार तीन दिन तक रोड शो किया था l  मीडिया ने और विपक्ष ने  मोदी के तीन दिन  के रोड शो को लेकर काफी हो हल्ला मचाया था l पर उत्तर प्रदेश के मतदाताओ ने अपना मन पहले ही बना लिया था l इसी वजह से कही न कही मोदी की यह जीत कही मायने में बहु मायने रखती है l इस वजह से उनकी ताकत पुरे देश में और बड जाएगी और अब मोदी को रोकने के लिए पुरे विपक्ष को बहुत ही ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा l 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button