30 अप्रैल तक LockDown बढ़ाने वाला भारत का पहला राज्य बना ओडिशा
पटनायक का ट्रेन और प्लेन की सर्विस शुरू ना करने का अनुरोध, स्कूल-कॉलेज 17 जून तक बंद
coronaupdates odisha-extends-lockdown-till-april-30
नई दिल्ली (समयधारा) l देश में कोरोना का कहर जारी है l
कोरोना को लेकर पहले ही देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है l जो 14 अप्रैल को खत्म होगा l
पर इस बीच ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने 9 अप्रैल को ऐलान किया है कि राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
पटनायक ने कहा कि 14 अप्रैल तक जो लॉकडाउन है राज्य उसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर रहा है। लेकिन स्कूल-कॉलेज 17 जून तक बंद रहेंगे।
नवीन पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मीटिंग करने के बाद यह फैसला लिया।
बैठक के बाद यह वीडियो मीडिया में रिलीज किया गया है।
Breaking News : केंद्र सरकार का 15000 करोड़ का इमरजेंसी राहत पैकेज
नवीन पटनायक ने कहा है, “आज राज्य के कैबिनेट की जो बैठक हुई है उसमें यह फैसला लिया गया है,
कि लोगों की जान बचाना हमारा पहला काम है। इसलिए हम लोगों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है।”
coronaupdates odisha-extends-lockdown-till-april-30
नवीन पटनायक ने केंद्र से आग्रह किया है कि वह फिलहाल ट्रेन और प्लेन की सर्विस शुरू ना करे।
केंद्र सरकार भी लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रहा है लेकिन अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
नवीन पटनायक ने वीडियो में राज्य के 4.5 करोड़ जनता का सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि अनुशासन की वजह से ही ओडिशा नें कोरोनावायरस संक्रमण के मामले इतने कम है।
ओडिशा में 15 मार्च से अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 42 मामले सामने आए हैं।
कोरोना बड़ी खबर : देश में कुल मामले 5734, 166 लोगों की मौत, महाराष्ट्र 1135 केस के साथ नंबर 1 पर
15 मार्च को ओडिशा में पहला केस सामने आया था। इस दौरान सुपरपावर अमेरिका में कोरोनावायरस के केस 3000 से बढ़कर 4 लाख पहुंच गए हैं।
अमेरिका में कोरोनावायरस से हुई मौतें 9/11 के आतंकी हमले से भी ज्यादा हो चुकी हैं। नवीन ने कहा कि इसके बावजूद वो लॉकडाउन नहीं कर रहे हैं।
coronaupdates odisha-extends-lockdown-till-april-30
नवीन पटनायक ने कहा कि खेती से जुड़े काम, मनरेगा और एनिमल हसबैंड्री का काम सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम कोरोनवायरस संक्रमण का टेस्ट बढ़ाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।
(इनपुट एजेंसी से)