![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
covid-19-maharashtra-updates-in-hindi thackeray-demand-army-for-maharashtra
नई दिल्ली (समयधारा): इस समय देशभर में कातिल कोरोना का कहर जारी है l
सबसे बुरे हालात महाराष्ट्र के है जहाँ कोरोना का ख़तरा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l
राज्यों में महाराष्ट्र-24427 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
हालात को बिगड़ता देख महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से आर्मी की मदद देने की मांग की है।
गौरतलब है कि राज्य में शराब की बिक्री शुरु करने पर प्रारंभिक हिचक दिखाने के बाद अंतत:
महाराष्ट्र सरकार ने अल्कोहल के होम डिलवरी को मंजूरी दे दी है।
सरकार ने यह निर्णय पुणे और नाशिक में शराब की दुकानों पर लोगों की बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए
पायलट बेसिस पर ई-टोकन सिस्टम शुरु करने के बाद लिया है।
फिलहाल अभी लीगल ड्रिकिंग ऐज में आनेवाला कोई भी व्यक्ति लोकल रिटेलर को कॉल करके शराब की होम डिलवरी ले सकता है।
बता दें कि बीयर के लिए वैधता उम्र 21 साल और दूसरे शराब के लिए 25 साल है।
covid-19-maharashtra-updates-in-hindi thackeray-demand-army-for-maharashtra
उन्होंने केंद्र से आर्मी की 20 कंपनी उतारने की मांग की है ताकि Social distancing पालन करते हुए संक्रमण रोका जा सके।
OVID-19 induced Lockdown-How is Hinterland Coping सर्वेस के मुताबिक, 12 राज्यों के 47 जिलों में एक सर्वे किया गया है।
इस सर्वे के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में 2500-3000 घरों में लॉकडाउन के दौरान कम खाना खाया जा रहा है।
सर्वे के मुताबिक, 84 फीसदी घरों में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए बंटने वाला अनाज ही खाने-पीने का जरिया है।
पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गयी है l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 47,480 हैl
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1931 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 24,384 मरीज ठीक हो चुके हैl
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
![कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937](/wp-content/uploads/2020/04/corona-india-lockdwon-1-300x197.jpg)
- महाराष्ट्र – 2442, मौतें – 921
- गुजरात – 8903, मौतें – 537,
- तमिलनाडू – 8718, मौतें – 61
- दिल्ली – 7639, मौतें – 86
- राजस्थान – 4126, मौतें – 117
- मध्य प्रदेश – 3986, मौतें – 225
- उत्तर प्रदेश – 3,664, मौतें – 82
- वेस्ट बंगाल – 2173, मौतें – 198
- आंध्रप्रदेश – 2090, मौतें – 46
- पंजाब – 1914, मौतें – 32
- तेलंगाना – 1326, मौतें – 32
- जम्मू कश्मीर – 934, मौतें – 10
- कर्नाटक – 935, मौतें – 31
- बिहार – 831, मौतें – 6
- हरियाणा – 780, मौतें – 11
- केरल – 524, मौतें – 4
- ओडिशा – 437, मौतें – 3
- चंडीगढ़ – 187, मौतें – 3
- झारखंड – 172, मौतें – 3
- त्रिपुरा – 154, मौत – 0
- उत्तराखंड – 69, मौतें – 0
- असम – 65, मौतें – 2
- छतीसगढ़ – 65, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 59, मौतें – 1
- लद्दाख – 42, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- मेघालय – 13 , मौते – 1
- पांडेचेरी – 13, मौत – 1
- गोवा – 7, मौत – 0
- मणिपुर – 2, मौत – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 0
- मिजोरम – 1, मौत – 0
covid-19-maharashtra-updates-in-hindi thackeray-demand-army-for-maharashtra