![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
कोहिमा, 3 मार्च : नगालैंड चुनाव रिजल्ट – BJP+ ’29’ और NPF+’28’ सीटों पर आगे, यहाँ भी भगवा लहराने की पूरी संभावना l मोदी-अमित के नेतृत्व में बीजेपी पूर्वोत्तर राज्यों में भी फ़ैल रही है l आज सुबह से जारी मतगणना में बीजेपी -एनडीपीपी व एनपीएफ में काटें की टक्कर चल रही थी l
नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और इसकी गठबंधन पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छह सीटों पर आगे है। वहीं, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) 15 सीटों पर आगे है।
ये आंकड़ें राज्य की 59 सीटों में से 35 के हैं, जिन पर 27 फरवरी को चुनाव हुआ था।
भाजपा ने राज्य में नवगठित एनडीपीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। भाजपा ने 20 सीटों पर जबकि एनडीपीपी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा है।
राज्य की कुल 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पर चुनाव हुआ था। राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके नेफ्यू रियो को पहले ही उत्तरी अंगामी-2 सीट से निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया था।
जनता दल (युनाइटेड) और नेशनल पीपुल्स पार्टी एक-एक सीटों पर आगे हैं।
–आईएएनएस