breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

New Year पर संभलकर…. हो सकती है बारिश, घर से निकलें सोच समझकर

meteorological-department probability-of-rain-in-north-india

नई दिल्ली, (समयधारा) : New Year पर संभलकर…. हो सकती है बारिश, घर से निकलें सोच समझकर  l 

भीषण ठंड ने पूरे उत्तर भारत का हाल बुरा कर रखा है l इस पर मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी की है l

मौसम विभाग ने कहा है की दिल्ली सहीत पूरे उत्तर भारत में बारिश की संभावना है l 

और अगर  मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो आप में से बहुत से लोगों का मजा किरकिरा हो सकता है l

जो लोग न्यू ईयर 2020 की रात जश्न मनाना चाहते है और उनका प्रोग्राम बना है,   उनपर बारिश पानी फिर सकता है l या मजा किरकिरा हो सकता है l 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक रात में हल्की बारिश की संभावना है l 

और 2 जनवरी को ओले भी पड़ सकते हैं। शनिवार दिल्ली में सीजन का सबसे सर्द दिन रहा l 

meteorological-department probability-of-rain-in-north-india

जब न्यूनतम तापमान गिरकर 2.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। कोहरे के कारण राजधानी में जहां 13 ट्रेनें छह घंटे से अधिक की देरी से चलीं,

वहीं दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य रहा और किसी उड़ान को रद्द नहीं किया गया या उसका मार्ग नहीं बदलना पड़ा।

स्कूल बंद कर दिए गए है वही हवाई और रेल यातायात में भी अवरोध उत्पन्न हुआ है l

दिल्ली में रविवार को सर्दी से थोड़ी राहत मिली जहां सबसे ज्यादा दिनों तक लगातार भीषण ठंड पड़ने का पिछले 22 वर्षों का रेकॉर्ड टूटा है।

श्रीनगर में सीजन की सबसे ज्यादा ठंड पड़ी तो जयपुर में तापमान ने पिछले पांच दशक का रेकॉर्ड तोड़ दिया। 

मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में सोमवार से हवा की दिशा बदलने का अनुमान है,

इसलिए दिल्ली को शीत लहर से थोड़ी और राहत मिल सकती है। विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से चल रही

पश्चिमी हवाओं की गति में कमी आने और पूर्वी हवाओं का रुख उत्तरी क्षेत्रों में होने के कारण

इन इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

meteorological-department probability-of-rain-in-north-india

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button