नवरात्री स्पेशल : माँ स्कंदमाता की पूजा से मोक्ष की प्राप्ति होती है

navratri-special-maa-skandamata-puja-archana-in-hindi
नई दिल्ली,9 अप्रैल : नवरात्र का पांचवा दिन स्कंदमाता का ऐसे करें पूजा l
कहते है मोक्ष को पाने का सबसे सरल उपाय है नवरात्र में माँ स्कंदमाता का ध्यान करना l
दुनिया की साड़ी मोह माया से हमें मोक्ष की तरफ ले जाती है माँ स्कंदमाता l
माँ अम्बे के पांचवे स्वरुप को स्कंदमाता के स्वरूप में पूजा जाता है l
भगवती दुर्गा के इस पाचवें स्वरूप को पूजने से सारे कष्ट मिट जाते है और सारे पाप धुल जाते है l
देवी स्कंदमाता के इस पाचवे स्वरुप में माँ हमें आशीर्वाद के रूप में मोक्ष देती है l
माँ की आराधना करने के लिए इस मंत्र का पाठ करना चाहियें l
ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥
या देवी सर्वभूतेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
इस देवी को साउथ इंडिया में भी काफी पूजा जाता है l इसे कार्तिकेय भगवान की माता कहा जाता है l
navratri-special-maa-skandamata-puja-archana-in-hindi