![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
नई दिल्ली, 14 मई : Samsung ला रहा भारत में Galaxy ‘A’ सीरीज और Galaxy’J’ सीरीज में ये चार नए स्मार्टफोन्स,जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स l
भारत के मध्यम खंड के स्मार्टफोन बाजार को ध्यान में रखते हुए सैमसंग इस महीने चार नए स्मार्टफोन लांच करने जा रही है, जिसमें दो गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज के तथा दो गैलेक्सी ‘जे’ सीरीज होंगे।
उद्योग सूत्रों ने बताया कि आगामी गैलेक्सी ए6 और गैलेक्सी ए6प्लस स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 20,000 रुपये और 25,000 रुपये हो सकती है, जबकि गैलेक्सी जे सीरीज के डिवाइसों की कीमत 15,000 रुपये और 20,000 रुपये हो सकती है।
सूत्रों ने आगे बताया कि आगामी चार स्मार्टफोन्स में से दो स्मार्टफोन्स ड्यूअल कैमरा सेटअप वाले होंगे।
इन सभी स्मार्टफोन्स का निर्माण कंपनी के नोएडा स्थित संयंत्र में किया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स में सैमसंग का सुपर एमोलेड ‘इनफिनिटी डिस्प्ले’ (बेजललेस स्क्रीन) है।
गौरतलब है कि सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस जैसे गैलेक्सी नोट8 और गैलेक्सी एस9 सीरीज में ही अब तक ‘इनफिनिटी डिस्प्ले’ फीचर दिया जाता था। अब इसे भारतीय बाजार में कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स में भी दिया जा रहा है।
–आईएएनएस