breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

सीमा विवाद के बावजूद शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद

सेंसेक्स 376 अंक निफ्टी 100 अंक बैंकनिफ्टी 384 अंक ऊपर चढ़कर बंद

stockmarket-close-high sensex-376-nifty-100-banknifty-384-point-up

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयरबाजारों में जोरदार तेजी रही l 

सेंसेक्स 376 अंक निफ्टी 100 अंक बैंकनिफ्टी 384 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l 

 मेटल, NBFCs और निजी बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं फार्मा, रियल्टी और FMCG शेयरों में दबाव दिखा।

आज Nifty के टॉप गेनर्स में HDFC Bank, HDFC, ICICI Bk और JSW Steel शामिल थे ।

वहीं टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा और Gail आज के टॉप लूजर्स रहे।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 376.42 अंक यानी 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 33,605.22 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100.30 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 9,914 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज सुबह 9.20am पर  बैंक और मेटल बाजार को लीड कर रहे हैं। stockmarket-close-high sensex-376-nifty-100-banknifty-384-point-up

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी  देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.52 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। 

स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
 

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 770 अंक यानि 2.32 फीसदी की तेजी के साथ 33,995 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 212 अंक यानि 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 10,026 के आसपास कारोबार कर रहा है।

बात करें कोरोना की तो 

आज कोरोना के कुल 10,667 नए केस दर्ज किये गए l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,43,091 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 1,53,178 हैl 
पिछले 24 घंटे में 380 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,900 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 10,215 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 1,80,013 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 10 जून से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l 

  • 10 जून – 9,985 नए केस
  • 11 जून – 9,996 नए केस 
  • 12 जून – 10,956 नए केस
  • 13 जून – 11,458 नए केस
  • 14 जून – 11,929 नए केस
  • 15 जून – 11,502 नए केस 
  • 16 जून – 10,667 नए केस 

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-343091

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

वही राज्यों में महाराष्ट्र-110744 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

Covid 19 : भारत में कोरोना के मामले 70,000 के पार, लॉकडाउन 4 लगाने पर हो रहा है विचार

इसके पीछे तमिलनाडू-46504, दिल्ली-42829, गुजरात-24055, उत्तरप्रदेश-13615, राजस्थान-12981, पश्चिम बंगाल-11494, मध्य प्रदेश-10935 सहित कई राज्य आते है l  

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button