breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

देश भर में CNG-PNG के दामों में बढ़ोतरी, कच्चे तेल में भी तेजी

पेट्रोल डीजल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं, MGL ने एक बार फिर गैस की कीमतें में किया इजाफा

cng png price hike  petrol diesel price today

नयी दिल्ली (समयधारा) : विदेशी बाजारों में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के कारण भारत में भी तेल और गैस के दामों में बढ़ोतरी नजर आ रही है l

पहले बात करते है सीएनजी और पीएनजी (CNG PNG) के दामों की l CNG और PNG के दामों में बढ़ोतरी की गयी है l

सरकारी नियंत्रण वाली गैस सप्लायर महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने शुक्रवार को एक बार फिर CNG और पाइप के जरिए सप्लाई वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में बढ़ोतरी (Price Hike) कर दी।

अक्टूबर से MGL का कीमतें बढ़ाने का यह दूसरा मौका है। केंद्र ने अक्टूबर की शुरुआत में घरेलू स्तर पर बनने वाली गैस की कीमत वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए 40 प्रतिशत तक बढ़ा दी थी।

इसके पहले अप्रैल में भी पहली छमाही के लिए गैस के दाम 110 प्रतिशत बढ़ाए गए थे।

Delhi MCD Election-4 दिसंबर को होंगे चुनाव,7 दिसंबर को आयेंगे नतीजे

वही दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में  सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने कोई बदलाव नहीं किया है l

रोज की तरह आज भी पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। आज शनिवार को पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में मामूली उछाल देखने को मिला है। cng png price hike  petrol diesel price today

आज यानी शनिवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके दाम 98.57 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं।

WTI क्रूड ऑयल के दाम में भी इजाफा हुआ है। इसके दाम 85.05 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं।

Delhi की हवा हुई बेहद ज़हरीली,कल से प्राइमरी स्कूल बंद,वर्क फ्रॉम होम करेंगे 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी

दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं।

एक अप्रैल को गाड़ियों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाली CNG के दाम 60 रुपए प्रति किलो था,

जबकि घरेलू रसोई गैस PNG 36 रुपये प्रति घन मीटर के भाव पर थी।

गैस की कीमतों में आई तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरने के असर को कम करने के लिए MGL ने CNG और PNG के दाम बढ़ा दिए हैं।

अब CNG 3.50 रुपए प्रति किलो महंगी होकर 89.50 रुपए प्रति किलो हो गई है।

वहीं घरेलू PNG 1.50 रुपए महंगी होकर 54 रुपए प्रति घन मीटर हो गई है। नई कीमत आधी रात से लागू हो जाएंगी।

नियंत्रित कीमत वाली गैस की कम सप्लाई को देखते हुए MGL ने कहा कि सप्लाई 10 प्रतिशत तक घट गई है,

जिससे उसे मांग बनी रहने के कारण ऊंची कीमतों पर गैस खरीदनी पड़ रही है।

cng png price hike  petrol diesel price today

MGL ने दावा किया कीमत बढ़ने के बावजूद महानगरों में CNG अब भी पेट्रोल से करीब 42 प्रतिशत सस्ती है, जबकि PNG के दाम LPG से करीब आठ प्रतिशत कम हैं।

Elon Musk सभी यूजर्स को फ्री में देंगे Twitter का यह विशेष फीचर,ट्विट करना होगा और आसान

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button