Trending

जानें नवरात्रि से पहले बंपर कमाई कराने वाले शेयर्स

गणेशजी के प्रिय शेयर जो करा सकते है घप्परफाड़ कमाई

know indian shares blast in short term

मुंबई (समयधारा) : गणपतिजी का आज विसर्जन होगाl वही इसके तुरंत बाद नवरात्रि का आगमन होने वाला हैl 

नवरात्रि से पहले व इन दिनों शेयर बाजार(StockMarket) में धूम मची हैl  निवेशकों ने बहुत ही तगड़ा मुनाफ़ा कमाया है l 

वही शेयर बाजार के एक्सपर्ट की माने तो आने वाले दिनों में शेयर मार्केट नई ऊँचाइयों पर होगा l 

अगर एक्सपर्ट्स की सलाह पर चलें और जैसा की इस समय माहौल है आगे कुछ शेयरों में आग लग सकती है l 

यह शेयर आपको इतना तगड़ा मुनाफा दिलाएंगे जिससे आपकी सभी मनोकामना पूरी जो जायेंगी l 

चलियें बताते है क्यों यह शेयर आपको देंगे तगड़ी कमाई 

गणपति विसर्जन जोक्स : पति-काश मैं गणपति होता, तुम मेरी रोज पुजा करती

  • हीरो मोटर्स (Hero Motocorp) 

हीरो के शेयर अपने 52 वीक लो से करीब 10 फीसदी ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहे है l

पिछले दिनों इस शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली इस समय इस शेयर के दाम 2932 रुपये के आस पास है l

हमारे एक्सपर्ट की माने तो यह शेयर जल्द ही अपने साल के उच्चतम स्तर को छुएगा l (know indian shares blast in short term )

26 अगस्त में इस शेयर ने अपना 52 वीक लो 2636 का बनाया था, उसके बाद से इस शेयर में 10 से 12 प्रतिशत की उछाल आई है l

Pan-Aadhaar linking डेडलाइन आगे बढ़ी,ऐसे करें ऑनलाइन लिंक,जानें link स्टेट्स

और अब festival सीजन के कारण जल्द ही यह शेयर भागेगा और इसमें 20 से 30 फीसदी की उछाल नजर आ सकती है l

इसे आप 2710 का स्टॉप लोस लगाकर खरीद सकते है l जल्द ही यह आपको तगड़ा मुनाफा दिलाएगा l

  • इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance)  

यह स्टॉक इस समय 228.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, और हमारे एक्सपर्ट की माने तो अगले चार से पांच महीने में करीब-करीब यह स्टॉक आपको 100 रुपये का तगड़ा मुनाफा देगा l

यह शेयर 100 से 200 रुपये ऊपर चढ़ सकता है l

यानी यह स्टॉक आपको करीब-करीब 30 से 40 फीसदी तक का तगड़ा मुनाफा कम वक्त में दे सकता है l

अगर आप 208 का स्टॉप लोस लगाकर इस शेयर में निवेश करते है तो आपको कम समय में तगड़ा मुनाफा हो सकता है l इसका पहला टारगेट है 260 रुपये l

Bigg Boss 15 के लिए सलमान खान ने वसूली इतनी फीस,सुनकर उड़ेंगे होश!

इसी कड़ी में हमारे एक्सपर्ट्स की नजर में तीसरा शेयर है वो है शुगर सेक्टर से l

त्योहारों का मौसम आगे है और ऐसे में मिठाई तो बिकेगी ही l वही पिछले दिनों शुगर सेक्टर ने निवेशकों को काफी कमाई दिलाई है l

  • श्री रेणुका शुगर (Shree Renuka Sugar)

अगर आपकों तगड़े मुनाफे से मुहं मीठा करना है तो आप शुगर स्टॉक के इस शेयर को अपने हाथ से जाने न दे l

यह शेयर आपको 2021 का सबसे बड़ा फायदा दिला सकता हैl (know indian shares blast in short term )

अपने साल के 8.60 रुपये के लो से यह शेयर लगभग 20 रुपये ऊपर चढ़कर 29.10 पर इस समय ट्रेड कर रहा है l

“CBI Confirm SSR Murder” ट्विटर पर हो रहा है ट्रेंड

आगे इस शेयर में 20 रुपये का और मूव देखा जा सकता है और यह शेयर आपको जल्द ही 50 रुपये के स्तर पर दिखेगा l

इस शेयर में आप 21.70 का स्टॉप लोस  लगाकर तगड़ी लगभग 80 से 100 फीसदी की कमाई कम वक्त में कर सकते है l

  • ईद पेरी इंडिया लिमिटेड (EID Parry (India) Ltd) : 

यह शेयर भी शुगर सेक्टर से दमदार शेयर है, इसे आप 410.50 के स्टॉपलोस से आज के स्तर पर खरीदें, 

ताजातरीन GST जोक्स : ऐसे ना मुझे तुम देखो..  GST लगा दूंगा.. पैसे भी चुरा लुंगा तुमसे.. Tax भी लगा दूंगा..

…..बेचने से पहले उस पर 18%gst लगा दो-निर्मला राधारमण 

और 465 के पहले टारगेट और 485 के दूसरें टारगेट तथा 505 के तीसरे टारगेट पर खरीद सकते है l

  • त्रिवेणी इंजिनियरिंग (Triveni Engineering and Industries Ltd.)

त्यौहार वाले सीजन में इस शेयर पर दांव लगना एक सुझबुझ वाला कदम हो सकता हैl

एक्सपर्ट्स की माने तो शुगर स्टॉक में टॉप पीक में त्रिवेणी में इन्वेस्ट करें यह शेयर 178 से जल्द ही 200 रुपये का ब्रेकआउट नजर आ सकता है l

आप इसमें पहले टारगेट 205 रुपये और 226 रुपये के टारगेट व 154 रूपए के स्टॉपलोस पर दांव लगा सकते हैl

शौहर-बीवी जोक्स : चंद शौहर अपनी बीवियों को बेपनाह चाहते हैं, बाकी तो सब पनाह चाहते हैं..

सुचना: यहाँ जो भी निवेश की सलाह दी गयी है वह हमारे एक्सपर्ट और लेखक की और से दी गयी है l इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है l अगर आप हमारी सलाह पर निवेश करते है तो उससे समयधारा और उनके लेखकों का कोई लेना-देना नहीं है l आप अपने विवेक से अपना निवेश करें l यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ पाठकों के रूचि अनुसार लिखा गया है l इसमें किसी भी तरह से निवेश करना न करना सिर्फ निवेशकों की पर्सनल जिम्मेदारी होगी l कोई भी ईमेल या फ़ोन या किसी भी तरह की कानूनी कारवाई को मान्य नहीं किया जाएगा l 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button