वैश्विक बाजारों में गिरावट, इंडिया स्टॉक मार्केट पर भी दबाव
सेंसेक्स 109 अंक निफ्टी 42 अंक बैंक निफ्टी 147 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
due to weak global clues indian stock market down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 109 अंक निफ्टी 42 अंक बैंक निफ्टी 147 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कंपनियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई है।
ऑक्शन के 4 राउंड पूरे हो गए हैं। इसमें 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये की बोलियां लगी हैं।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट हुई है।
सेंसेक्स 6.79 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 55261.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 7.90 अंक यानी 0.05 फीसदी टूटकर 16475.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (27 जुलाई 2022)
सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं।
दो महीने से अधिक हो चुका है और कीमतें स्थिर बनी हुई है।
पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लोगों को दाम घटाकर थोड़ी राहत दी जरूर दी थी।”
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 131.62 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 55136.87 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 114.80 अंक यानी 0.70 फीसदी टूटकर 16369.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (27 जुलाई 2022)
ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। लेकिन US FUTURES चौथाई परसेंट तक चढ़े है।
हालांकि अमेरिकी बाजार कल कमजोर बंद हुए थे।
due to weak global clues indian stock market down
एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ न्यूड फोटोशूट को लेकर मुंबई में FIR दर्ज
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (26 जुलाई 2022)
यूएस फेड की बैठक के नतीजों के पहले बाजार कल लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था।
26 मई को सेंसेक्स 500 अंक गिरकर 55268 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 147 अंकगिरकर 16483.80 पर बंद हुआ था।
निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। कल बाजार में अधिकांश सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली थी।