breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में हाहाकार, निफ्टी बैंक ने बाजार की नैया डुबोई, मार्केट नीचे गिरकर हुआ बंद.

निफ्टी बैंक 930 अंक सेंसेक्स 889 अंक वही निफ्टी 263 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद. IndusInd Bank, Tata Motors, ONGC, Kotak Mahindra Bank और HUL निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक रहे

gold up stock-market-close-down share-bazar-niche 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में हाहाकार, निफ्टी बैंक ने बाजार की नैया डुबोई, मार्केट नीचे गिरकर हुआ बंद l 

निफ्टी बैंक 930 अंक सेंसेक्स 889 अंक वही निफ्टी 263 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l 

बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई थी और आज बाजार 2 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी बैंक लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ।  मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है। IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे है।

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी बाजार में गिरावट का रुख

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी बाजार में गिरावट का रुख

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। 6 दिसंबर के बाद निफ्टी 17,000 के नीचे बंद है।

सेसेंक्स 889.40 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 57,011.74 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 263.20 अंक यानी 1.53 फीसदी टूटकर 16985.20 के स्तर पर बंद हुआ।
gold up stock-market-close-down share-bazar-niche 
निफ्टी के टॉप गेनर  Wipro, Infosys, HCL Technologies, Power Grid Corporation और Sun Pharma 
निफ्टी के टॉप लूजर IndusInd Bank, Tata Motors, ONGC, Kotak Mahindra Bank और HUL 

Horoscope 2022-जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का सालभर का राशिफल

Horoscope 2022-जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का सालभर का राशिफल

इससे पहले,

शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l सेंसेक्स 113 अंक निफ्टी 27 अंक बैंकनिफ्टी 348 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) (gold up stock-market-close-down share-bazar-niche )

वैश्विक बाजारों में बढ़ते नए कोरोना वैरिएंट Omicron के खतरे के कारण ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है lबैंकिंग शेयरों में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद हुआhttps://samaydhara.com/business-hindi/market/stock-market-india-news-updates-market-close-up-gold-silver-latest-price/

जिसके चलते BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स  सेसेंक्स 64.96 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 57,790.56 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.40 अंक यानी 0.14 फीसदी गिरकर 17,225.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) gold up stock-market-close-down share-bazar-niche 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग में शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।
वहीं निफ्टी 56.90 अंक यानी 0.33 फीसदी गिरकर 17191.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
market-ki-khabre gold-silver-price stock-market-news-updates-in-hindi

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है।
SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।
टेक शेयरों के चलते कल अमेरिकी बाजार में गिरावट दिखी। NASDAQ 385 अंक फिसलकर बंद हुआ था ,
हालांकि आज DOW FUTURES में निचले स्तरों से 75 प्वाइंट की रिकवरी आई है।

 

कैसे रही थी कल बाजार की चाल (16/12/2021)

बैंकिंग शेयरों में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

सेंसेक्स 113 अंक निफ्टी 27 अंक ऊपर चढ़कर जबकि बैंकनिफ्टी 241 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। जिसके चलते निफ्टी बैंक 241 अंक गिरकर 36,549 पर के स्तर पर बंद हुआ ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 113.11 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,901.14 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 27.00 अंक यानी 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17,248.40 के स्तर पर बंद हुआ। ।
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी का रुखhttps://samaydhara.com/business-hindi/market/stock-market-india-news-updates-in-hindi-gold-silver-up/

 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी आज हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

आज के कारोबार में पावर, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली
जबकि IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली । 

 

इससे पहले,

देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख हैl वीकली एक्सपायरी में मार्केट ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है l

market-ki-khabre gold-silver-price stock-market-news-updates-in-hindi

देश में अब लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रस्ताव,कैबिनेट ने दी हर झंडी:सूत्र

सेंसेक्स 120 अंक निफ्टी 35 अंक बैंकनिफ्टी 47 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l (10.00am)

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button