बाजार में बिकवाली हावी, शेयर बाजार में जोरदार गिरावट
सेंसेक्स 1017 अंक निफ्टी 277 अंक बैंक निफ्टी 607 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
heavy fall in stock market share bazar ki khabre
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का रुख रहा l
सेंसेक्स 1017 अंक निफ्टी 277 अंक बैंक निफ्टी 607 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली।
आज के कारोबार में IT, एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही जबकि बैंकिंग शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिली।
वहीं मेटल, रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।”
Rajya Sabha Election 2022:16 सीटों के लिए आज है राज्यसभा चुनाव,जानें क्या है दलों का वोटिंग फॉर्मूला
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1016.84 अंक यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 54,303.44 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 276.30 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 16,201.80 के स्तर पर बंद हुआ।
आज फिर ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई।
सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,700 रुपये के आसपास बना हुआ है।
10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 45 रुपये गिरकर 50,984 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 61,203 रुपये पर खुला।
24 कैरेट सोने का भाव 50.984 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,029 रुपये पर बंद हुआ।
आज रेट में 45 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,780 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,701 रुपये रहा।
heavy fall in stock market share bazar ki khabre
वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,238 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,826 रुपये रहा।”
आज शुक्रवार 10 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल का रेट अभी भी 100 रुपये के पार बना हुआ है।
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।” बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 606.04 अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 54,714.24 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 168.05 अंक यानी 1.10 फीसदी टूटकर 16310.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 606.09 अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 54,714.19 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 195.40 अंक यानी 1.10 फीसदी टूटकर 16282.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Highlights 1st T20 SAvsIND-इतिहास बनाने से चुका भारत,अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया
डॉलर की व्यापक मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच भारतीय रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसलता नजर आया।
आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 77.82 के स्तर पर जाता नजर आया।
हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर 77.79 के स्तर पर खुला था।
heavy fall in stock market share bazar ki khabre
वहीं कल यानी गुरुवार के कारोबार में रुपया इंट्राडे में 77.81 का स्तर छुता नजर आया था।
हालांकि बाद में रुपए ने अच्छी रिकवरी दिखाई और अंत में रुपए ने 4 पैसे कमजोर होकर 77.77 पर क्लोजिंग दी थी।
Friday Thought – दिल अच्छा रखो, कर्म अच्छा रखो, आगे प्रभु की इच्छा…
बता दें कि घरेलू इक्विटी बाजार की कमजोरी, क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी पैसे की लगातार निकासी रुपये पर दबाव बना रही है।”
कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार पर दबाव बना हुआ है। निफ्टी 16200 के पास कारोबार कर रहा है जबकि और निफ्टी बैंक करीब 600 अंक टूटा है।
मिडकैप में भी बिकवाली हावी है। मिडकैप इंडेक्स इंडेक्स 250 अंक नीचे नजर आ रहा है।
चौतरफा गिरावट में मेटल, फाइनेंशियल, एनर्जी शेयर फिसले है। IT रियल्टी, पावर शेयर टूटे, फार्मा में थोड़ी तेजी नजर आ रही है l
WhatsApp पर भेजे गए गलत मैसेज को अब कर सकेंगे एडिट,आ रहा ये फीचर