share bazar ki khabre stock market close down nifty banknifty close down
Mumbai (समयधारा) : शेयर मार्केट आज भी गिरावट के साथ बंद हुआ l
कमजोर वैश्विक बाजारों के संकेतों ने भारतीय बाजार में दबाव की स्थिति लायी l
सेंसेक्स 183 अंक निफ्टी 38 अंक बैंकनिफ्टी 202 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 182.75 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 52,386.19 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38.10 अंक यानी 0.24 फीसदी टूटकर 15,689.80 के स्तर पर बंद हुआ l
जबकि बैंक निफ्टी 202 अंक गिरकर 35072 के स्तर पर बंद हुआ।
देश के शेयर बाजारों में आज फिर गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 182 अंक निफ्टी 58 अंक बैंकनिफ्टी 251 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (9.20am)
share bazar ki khabre stock market close down nifty banknifty close down
पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) :
आज 9 जुलाई 2021 को आम लोगों के लिए शुक्रवार थोड़ा राहत भरा रहा l
पेट्रोल और डीजल के दाम आज नहीं बढ़े। लेकिन अभी भी काफी शहरों में पेट्रोल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रह है।
भारत में आया Zika Virus..! क्या है यह बला..? नयी या पुरानीं..? जाने सब कुछ
पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच चुकी हैं। वहीं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।
आज सुबह स्टॉक मार्केट (Stock Market Opning)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 199.87 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 52,369.07 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 49.10 अंक यानी 0.31 फीसदी टूटकर 15,678.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पति-पत्नी जोक्स : Wife – आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं….
वैश्विक बाजारों के हालात
वैश्विक बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है l एशियाई बाजारों पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है ।
SGX NIFTY और DOW FUTURES भी नीचे कारोबार कर रहा है।
share bazar ki khabre stock market close down nifty banknifty close down
कल अमेरिका में DOW JONES 260 अंक गिरकर बंद हुआ।
कोरोना के चलते इकोनॉमिक रिकवरी की रफ्तार घटने की आशंका से PRESURRE बना।
शेयर बाजार प्री-ओपनिंग
सेंशन में बाजार में मिलाजुला कारोबार हो रहा है।
सेसेंक्स 39.30 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 52608.24 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 53.50 अंक यानी 0.34 फीसदी टूटकर 15674.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्यारभरी शायरी : खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब, अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती
अन्य व्यापार की ख़बरें (Business News)
प्रधानमंत्री मोदी के नए कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों और हेल्थ पर बड़े फैसले है।
1 लाख करोड़ रुपए के एग्री इंफ्रा फंड को मंजूरी मिली है।
कोरोना से निपटने के लिए 23 हजार करोड़ के इमरजेंसी हेल्थ पैकेज पर भी मुहर लगी।
आज एग्री, हेल्थ और फार्मा से जुड़े शेयरों बढ़ एक्शन सकता है।
LIC में होने वाला है बड़ा बदलाव, नहीं होगा Chairman पद