अडानी ने निवेशकों को याद दिलाई नानी, शेयर बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 260 निफ्टी 106 अंक बैंक निफ्टी 102 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद
Share-market-close-down Stock-markets-updates Adani-share-prices-decline
Mumbai (समयधारा): अडानी ने निवेशकों को याद दिलाई नानी, शेयर बाजार में गिरावट का रुख l
सेंसेक्स 260 निफ्टी 106 अंक बैंक निफ्टी 102 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली रही।
बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही।
जबकि मेटल, एनर्जी, PSE, IT शेयरों में दबाव रहा। हालांकि फार्मा शेयरो में हल्की खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.52 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 62,979.37 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 105.75 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 18665.50 के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market Live – बाजार में गिरावट का रुख, अडानी ग्रुप के शेयर में तूफानी गिरावट
Share Market Live – बाजार में गिरावट का रुख, अडानी ग्रुप के शेयर में तूफानी गिरावट
Adani Enterprises, Adani Ports, BPCL, Hindalco Industries और Divis Labs निफ्टी का टॉप लूजर रहे।
वहीं IndusInd Bank, Dr Reddy’s Laboratories, Bharti Airtel, Asian Paints और NTPC निफ्टी का टॉप गेनर रहे।
मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, कैपिटल गुड्स, आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-2 फीसदी टूटा है। वहीं ऑटो, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटे है।
देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 221 अंक निफ्टी 81 अंक बैंक निफ्टी 69 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है (10.15am) l
निफ्टी के टॉप गेनर : Bharti Airtel- NTPC – Asian Paints – Bajaj Auto और DR. Reddy’s Lab है l
निफ्टी के टॉप लूज़र : Adani Enterprises – Adani Port – BPCL – Hindalco और Tech Mahindra है l
क्या..? 1-kg चायपत्ती की कीमत 9 करोड़ रुपये..!! चौक गए न आप
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
23 जून को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स 198.24 अंक यानी 0.31% की गिरावट के साथ 63,040.65\nके स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 69.45अंक यानी 0.37% की गिरावट के साथ 18,701.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हालचाल
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
Modi In USA: अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें
Modi In USA: अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें
SGX NIFTY 18.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 32,722.33 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.64 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
जबकि हैंगसेंग 1.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,914.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) Share-market-close-down Stock-markets-updates Adani-share-prices-decline
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी दिखी है। सेंसेक्स 141.63 अंक यानी 0.22% की गिरावट के साथ 63,097.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
shayari – चाय सी उबल रही है जिंदगी, हम भी हर घूंट का मज़ा लिए जा रहे है
shayari – चाय सी उबल रही है जिंदगी, हम भी हर घूंट का मज़ा लिए जा रहे है
वहीं निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.22% की गिरावट के साथ 18,730.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
क्रूडऑइल की चाल
बैंक ऑफ इंग्लैंड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के अनुमान के चलते कच्चे तेल में करीब 4% की गिरावट देखने को मिली है।
अमेरिकी क्रूड इन्वेंटरी में भी गिरावट का असर देखने को मिला है।
ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 4.3% गिरकर 73.78 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 4.7% गिरकर 69.12 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आया।
OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में आज एक्शन दिख सकता है ।
कल कैसी थी बाजार की चाल Share-market-close-down Stock-markets-updates Adani-share-prices-decline
भारतीय इक्विटी बाजार पिछले कारोबारी सत्र की बढ़त को गंवाते हुए 22 जून के उतार-चढ़ाव भरे सत्र में निचले स्तर पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.26 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 63238.89 पर और निफ्टी 85.50 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 18771.30 पर बंद हुआ। आज लगभग 1294 शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
वहीं, 2139 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(इनपुट मनीकण्ट्रोल से भी)