breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की, शेयर मार्केट नीचे, EMI चुकानी होगी ज्यादा

अनुमान से भी ज्यादा RBI ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की. EMI हुई ज्यादा

share market india news updates in hindi RBI increase repo rate by 50 basis point 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l

RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की, शेयर मार्केट नीचे, EMI चुकानी होगी ज्यादा l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त केसाथ 55,085.11 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 59.15 अंक की बढ़त के साथ 16410.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

आज से और बढ़ जाएंगी आपकी EMI,महंगाई में कटेगी जेब! RBI फिर बढ़ायेगा Repo Rate

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती दिखी है ।

सेंसेक्स 111.29 अंकों की बढ़त केसाथ 55,218.63 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 59.15 अंक की बढ़त के साथ 16474.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।” 

वैश्विक बाजारों के संकेत (8 जून 2022) share market india news updates in hindi RBI increase repo rate by 50 basis point 

“ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY आधा परसेंट उछलकर 16500 के करीब पहुंचा है।

Prophet Muhammad controversial remark: पैगंबर टिप्पणी पर अलकायदा ने दिल्ली,मुंबई,यूपी,गुजरात में आत्मघाती धमाकों की दी धमकी

कल अच्छी मजबूती के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए थे । DOW 260 अंक से ज्यादा चढ़ा है लेकिन आज US फ्यूचर्स में सुस्त कारोबार हो रहा है।”

share market india news updates in hindi RBI increase repo rate by 50 basis point 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 जून 2022)

“पिछले दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद कल यानी 7 जून 2022 को बाजार में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

बाजार इस समय आरबीआई पॉलीसी को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। बाजार की नजरें आरबीआई की कमेंट्री पर भी लगी हुई हैं।

कल के कारोबार में ऑयल, गैस और ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए थे।

EMI के बढ़ने का डर, शेयर बाजार गिरकर हुए बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 55,107.34 के स्तर पर बंद हुआ।

वही निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16416.35 के स्तर पर बंद हुआ।”

share market india news updates in hindi RBI increase repo rate 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button