RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की, शेयर मार्केट नीचे, EMI चुकानी होगी ज्यादा
अनुमान से भी ज्यादा RBI ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की. EMI हुई ज्यादा
share market india news updates in hindi RBI increase repo rate by 50 basis point
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l
RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की, शेयर मार्केट नीचे, EMI चुकानी होगी ज्यादा l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त केसाथ 55,085.11 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 59.15 अंक की बढ़त के साथ 16410.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
आज से और बढ़ जाएंगी आपकी EMI,महंगाई में कटेगी जेब! RBI फिर बढ़ायेगा Repo Rate
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती दिखी है ।
सेंसेक्स 111.29 अंकों की बढ़त केसाथ 55,218.63 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 59.15 अंक की बढ़त के साथ 16474.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
वैश्विक बाजारों के संकेत (8 जून 2022) share market india news updates in hindi RBI increase repo rate by 50 basis point
“ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY आधा परसेंट उछलकर 16500 के करीब पहुंचा है।
कल अच्छी मजबूती के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए थे । DOW 260 अंक से ज्यादा चढ़ा है लेकिन आज US फ्यूचर्स में सुस्त कारोबार हो रहा है।”
share market india news updates in hindi RBI increase repo rate by 50 basis point
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 जून 2022)
“पिछले दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद कल यानी 7 जून 2022 को बाजार में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
बाजार इस समय आरबीआई पॉलीसी को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। बाजार की नजरें आरबीआई की कमेंट्री पर भी लगी हुई हैं।
कल के कारोबार में ऑयल, गैस और ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए थे।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 55,107.34 के स्तर पर बंद हुआ।
वही निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16416.35 के स्तर पर बंद हुआ।”
share market india news updates in hindi RBI increase repo rate