
Share market india news updates in hindi stockmarket volatile
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में उतार-चढाव के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 10 अंक ऊपर निफ्टी 13 अंक नीचे बैंक निफ्टी 137 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (11.20am)
शेयर बाजार में आज रिलायंस ने काफी मजबूती दिखाई और वह करीब 1 फीसदी ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
वही बैंक के शेयरों में भी आज जबरदस्त खरीदारी दिख रही है l
डॉलर के सामने रुपये में रिकॉर्ड गिरावट जारी,अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पहली बार रुपया गया 79 के पार
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है।
सेंसेक्स 135.42 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 53162.39 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 36.70 अंक यानी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 15835.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (30 जून 2022)
आज 30 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। बीते एक महीने से देश में दाम स्थिर बने हुए हैं।
- दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।
- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
- कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।
- चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।
- बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।”
- Share market india news updates in hindi stockmarket volatile
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 234.77 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 53261.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Thursday Thoughts:किस्मत अगर आपसे कुछ बहुत प्यारी चीज छीन रही है…
वहीं निफ्टी 147.60 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 15651.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (30 जून 2022)
“जून वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन ग्लोबल बाजारों से संकेत सुस्त नजर आ रहे है।
एशियाई बाजार कमजोर नजर आ रहे है। SGX NIFTY और डाओ फ्यूचर्स भी नरम कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार कल मिले-जुले रहे थे।”