![Stock Market Live Share-Market Fall From Record High Bazar Me Tej Giravat](/wp-content/uploads/2022/03/stock-market-down.webp)
share market trading down gold up crudeoil down from record high
मुंबई (समयधारा) : Share Market धड़ाम से गिरा , Asian Paints-Maruti आदि शेयरों में गिरावट l
शेयर बाजार में गिरवाट का रुख, सेंसेक्स 809 अंक निफ्टी 240 अंक बैंकनिफ्टी 545 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
शुरूआती तेजी के बाद बाजार फिर फिसला, मार्केट में गिरावट
शुरूआती तेजी के बाद बाजार फिर फिसला, मार्केट में गिरावट
शुरुआत में शेयर बाजार की चाल (9.19am)
कारोबार के शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 704.11 अंक यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 54,398.57के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 201.60 अंक यानी 1.21 फीसदी टूटकर 16296.65 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
share market trading down gold up crudeoil down from record high
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में गिरावट देखने को मिल रहा है।
सेंसेक्स 666.69 अंक यानी 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 54435.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 282.10 अंक यानी 1.71 फीसदी टूटकर 16215.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
150 के पार होगा Petrol..! महंगा होगा Diesel..!! एक-दो नहीं 9-10 रुपयें बढ़ेंगे दाम..!
पेट्रोल-डीजल के दाम (4मार्च 2022)
Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में आज 3 मार्च 2022 को भी कोई बदलाव नहीं किया है।
share market trading down gold up crudeoil down from record high
लंबे अरसे से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं।
share market trading down gold up crudeoil down from record high
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी आम आदमी की कमाई पर असर डाल रहे हैं। इंटरनेशन मार्केट में कच्चे तेल के दाम में आग लगी हुई है।
इसके दाम 7 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं।
बता दें कि सरकार ने पिछले साल दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती की है।
इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।
Thursday thoughts:जब जीवन आपको कठिन परिस्थितियों में डालता है…
Highlights SLvsIND 3rd T20i अय्यर के तूफ़ान के आगे फिर उड़ा लंका, भारत की सीरीज में क्लीन स्वीप
जानिए अपने शहर में तेल के भाव share market trading down gold up crudeoil down from record high
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर हैं।
चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है।
भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर हैं।
Breaking: यूक्रेन ने भारतीय छात्रों के एक समूह को रोककर बंधक बनाया: रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा
वैश्विक बाजारों का हाल चाल (4 मार्च 2022)
14 साल की ऊंचाई से कच्चा तेल थोड़ा ठंडा हुआ है। ब्रेंट 120 डॉलर से फिसलकर 114 डॉलर के पास आया है।
ईरान से आगे सप्लाई को सपोर्ट मिलने की उम्मीद से कीमतों में नरमी आई है।
लेकिन सोने में मजबूती बनी हुई है। COMEX GOLD 1950 डॉलर के पास नजर आ रहा हैl
ग्लोबल बाजारों में बिकवाली न्यूक्लियर प्लांट के सुरक्षित होने की खबरों से ग्लोबल बाजारों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई है।
दिन के LOW से DOW FUTURES 400 तो SGX NIFTY 300 POINT सुधरा है। एशिया बाजारों पर कम दबाव हुआ है।
![Russia-Ukraine war-Russia-and-Ukraine second round talk failed](/wp-content/uploads/2022/03/Russia-Ukraine-war-Russia-and-Ukraine-second-round-talk-failed-300x197.webp)
कल कैसी रही थी बाजार की चाल (3 मार्च 2022) share market trading down gold up crudeoil down from record high
रूस-यूक्रेन युद्द का असर अभी भी जारी, शेयर बाजार में गिरावट भारी l
भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआत में कुछ तेजी देखने को मिली थी लेकिन अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
सेंसेक्स 366 अंक निफ्टी 108 अंक वही निफ्टीबैंक 429 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.
आज के कारोबार में ऑटो, बैकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं मेटल, पावर, IT, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.22 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55,102.68 के स्तर पर बंद हुआ।
बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुख
वहीं निफ्टी 107.90 अंक यानी 0.65 फीसदी टूटकर 16,498.05 के स्तर पर बंद हुआ l