
share market up stockmarket india updates
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l Bajaj Auto-Indusind Bank आदि शेयरों में तेजी l
सेंसेक्स 741 अंक निफ्टी 223 अंक बैंक निफ्टी 455 अंक चढ़कर कर रहे है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 534.23 अंक यानी 0.94% की तेजी के साथ 57,114.12 के स्तर पर दिख रहा है।
Highlights DCvsPBKS- दिल्ली ने एकतरफा मुकाबलें में पंजाब को नौ विकेट से कुचला
Highlights DCvsPBKS- दिल्ली ने एकतरफा मुकाबलें में पंजाब को नौ विकेट से कुचला
वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 168.30 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 17122.30 स्तर के आसपास दिख रहा है।
पेट्रोल डीजल की कीमतें (26 अप्रैल 2022) share market up stockmarket india updates
Petrol-Diesel prices: आज हफ्ते के दुसरे दिन मंगलवार भी आम लोगों के लिए राहत लेकर आया।
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार,गुवाहाटी ले जाया जाएगा
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार,गुवाहाटी ले जाया जाएगा
लगातार 20वें दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है।
कंपनियों ने करीब 15 दिन पहले पेट्रोल के रेट 85 पैसे और डीजल के दाम 75 से 85 पैसे तक बढ़ाए गए थे।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार तेजी के साथ खुला है।
सेंसेक्स 547.71 अंक यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 57127.60 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 50.50 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 17004.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
PM Modi आज पहली बार सूर्यास्त के बाद लाल किसे से देंगे भाषण,जानें क्या है वजह
वैश्विक बाजारों का हाल चाल (26 अप्रैल 2022)
ग्लोबल संकेत आज बाजार का साथ दे सकते हैं। SGX NIFTY 100 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों में भी मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। टेक शेयरों के दम पर कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी दिखी थी l
share market up stockmarket india updates
Thursday thoughts: जो बुरे दिनों से लड़ता है,उन्हीं का ही अच्छा दिन आता है
पिछले हफ्ते कैसे रही थी बाजार की चाल
भारी उतार-चढ़ाव भरे बीते हफ्ते में सेंसेक्स,निफ्टी 22 अप्रैल को करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
कंपनियों के मिलेजुले नतीजे, बढ़ते बॉन्ड यील्ड, रूस -यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई, बढ़ती महंगाई के बीच ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी
के यूएस फेड के ऐलान कुछ ऐसे कारण रहे जिन्होंने बाजार सेटिमेंट को चोट पहुंचाई l
Highlights MIvsLSG-मुंबई के जीत का खाता नहीं खुला,आईपीएल से बाहर, रिकॉर्ड लगातार 8वीं हार
22 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,141.78 अंक यानी 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 57,197.15 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 303.65 अंक यानी 1.73 फीसदी टूटकर 17,172 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर नजर डालें तो
बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे कमजोर होकर 76.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 13 अप्रैल को रुपया 76.18 के स्तर पर बंद हुआ था।
लंबी लाइन का झंझट खत्म! अब WhatsApp पर ‘Hi’ करने से मिलेगा Metro का टिकट